[slideshow_deploy id=’1454′]
कामा आयुर्वेदा को २००२ में भारत में प्योर आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के साथ शुरू किया गया था अपने अच्छे और इफेक्टिव प्रोडक्ट्स के कारण कामा आयुर्वेदा एक जाना माना नाम बन चुका है और देश विदेशो तक इसके प्रोडक्ट्स यूज लिए जाते है कामा आयुर्वेदा में सौ प्रतिशत नेचुरल चीजों का प्रयोग किया गया है कामा आयुर्वेदा में नेचुरल और आर्गेनिक इंग्रेडिएंट्स ही काम में लिए गए है जो नेचर और हमारे किचन से लिए गए है जो हमारे स्किन और बालो की परेशानियो को बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के ख़त्म करते है तो मैं आपको कामा आयुर्वेदा के स्किन प्रोडक्ट्स के बारे में बताऊगी
1.क्लीन्ज़र और स्क्रब
2.क्रीम और मॉस्चराइज़र
3.टोनर
4.फेस मास्क
5.सीरम
1.क्लींजर
रोज जास्मीन फेस क्लींजर
कामा आयुर्वेदा में पाई जाने वाली एलोवेरा की पत्तिया स्किन को मुलायम बनाती है और स्किन इन्फेक्शन से बचाती है और इसमें पाया जाने वाला ब्लैक क्यूमिन सीड्स प्रदूष्ण से बचाता है और जोजोबा ऑइल स्किन को सॉफ्ट करता है और फाइन लाइन्स को ख़त्म करके स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाता है सुबह शाम इससे फेस को क्लीन करे
सोप फ्री फेस क्लींजर
सेंसिटिव और डेमेज स्किन के लिए ये अच्छा क्लींजर है इसमें पाया जाने वाला हरा चना नीम चन्दन सौंफ हल्दी रोज बादाम फेस को क्लीन करके ग्लोइंग और दाग धब्बो रहित स्किन देते है तो जिसकी स्किन सेंसिटिव है उनके लिए ये अच्छा क्लींजर है
खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
2.स्क्रब
ब्राइटनिंग आयुर्वेदिक फेस स्क्रब
इस स्क्रब में कुमकुमादी तेल के साथ केसर बादाम विटामिन ई और डी के साथ बारह जड़ी बूटिया पाई जाती है ये बहुत ही इफेक्टिव स्क्रब है ये फाइन लाइन्स बढ़ती उम्र के निशान और मृत त्वचा को निकाल देता है और चमकदार और फेयर स्किन देता है इसका आप हफ्ते में दो बार प्रयोग कर सकते है
3.नेचुरल सन प्रोटेक्शन
ये सन स्क्रीन लोशन आपको धूप से प्रोटेक्ट करेगाऔर इसमें पाए जाने वाले ग्लिसरीन ओलिव ऑइल शी बटर जायफल अदरक निम्बू की पत्तिया धूप से बचाने के साथ ही धूप से ख़राब हो चुकी स्किन को वापस सही करेगी और स्किन को फ्रेश रखेगी धूप में जाने के पंद्रह से बीस मिनट पहले इसे लगा ले
4.नाईट क्रीम
ब्राइटनिंग आयुर्वेदिक नाईट क्रीम
ये एक पॉवरफुल नाईट क्रीम है इसके प्रयोग से आप स्किन की बहुत सी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है ये क्रीम केसर एलोवरा लोटस और खुस जो एक प्रकार की घास होती है और स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है और भी बहुत सी जड़ी बूटियों को मिला के इस क्रीम को बनाया गया है इस क्रीम से त्वचा की असमान रगत डार्क सर्कल्स पिगमेंटेशन फाइन लाइन्स बढ़ती उम्र के निशान झुर्रिया साँवलापन और फंगल इन्फेक्शन से छुटकारा पाकर यूथफुल और ग्लोइंग स्किन पाई जा सकती है इसे रात को सोने से पहले लगा सकते है
आयुर्वेदिक फेस डे क्रीम
ये क्रीम आपकी स्किन को मॉइस्चराइज कर के सॉफ्ट स्मूथ और क्लियर स्किन देगी इस क्रीम में प्योर जड़ीबूटियों के साथ कोकोनट मिल्क तिल का तेल एलोवेरा ओलिव ऑइल रोज वाटर और चमेली का फूल जैसी चीजे भी मिलाई गयी है इसके प्रयोग से पिम्पल्स पिम्पल्स के निशान और फाइन लाइन्स मिटाई जा सकती है और इसके लगातार प्रयोग से हैल्थी और ग्लोइंग स्किन पाई जा सकती है
5.टोनर
फेस वॉस करने के बाद और क्रीम लगाने के पहले टोनर जरूर लगाना चाहिए ये स्किन को हाइड्रेटेड रखता है और स्किन का ph लेवल बैलेंस रखता है कामा आयुर्वेदा के टोनर से फेस का एक्स्ट्रा ऑइल झाइयाँ निशान और फेस की एक्स्ट्रा रेडनेस दूर करके स्किन में नमी बनाये रखता है
प्योर खुस वाटर
खुस एक प्रकार की घास होती है जिसका पानी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है इस टोनर को बनाने में खुस के पानी का प्रयोग लिया गया है ये एक नेचुरल एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करता है स्किन को हाइड्रेटेड रखने के साथ ये ph लेवल को बैलेंस रखता है और स्किन को पूरे दिन फ्रेश और ग्लोइंग रखता है
प्योर रोज वाटर
जिसे रोज वाटर पसंद है उनके लिए कामा आयुर्वेदा का प्योर रोज वाटर बेस्ट है इसे बनाने में कनौज के फूलो का प्रयोग किया गया है जो बहुत फेमस माने जाते है ये १०० प्रतिशत अल्कोहल फ्री टोनर है ये स्किन का phलेवल बैलेंस रखेगा और स्किन में ढीलापन नहीं आने देगा और स्किन को फेयर और ग्लोइंग बनाएगा
प्योर मोगरा वाटर
कामा आयुर्वेदा का ये टोनर प्योर मोगरा वाटर से बना है इसके लगातार प्रयोग से पिम्पल्स की प्रॉब्लम से छुटकारा मिलेगा और स्किन ग्लोइंग और फेयर बनेगी
6.फेस मास्क
लावण्या नेचुरल प्लांट मास्क
हमारे स्किन को दिनभर में प्रदूषण धूप जैसी चीजों का सामना करना पड़ता है और स्किन की डीप क्लीन्जिग करने के लिए और स्किन को प्रॉब्लम फ्री रखने के लिए फेस मास्क का प्रयोग किया जाता है जिससे स्किन की डीप क्लीन्जिंग हो जाती है और पिम्पल्स पिगमेंटेशन एजिंग धूप से ख़राब हो चुकी स्किन और स्किन की बहुत सी समस्याओं से छुटकारा मिलता है और फेस पे ग्लो आता है तो हफ्ते में दो से तीन बार फेस पैक जरूर लगाना चाहिए
नीमराह एंटी एक्ने फेस पैक
कामा आयुर्वेदा का ये फेस पैक पिम्पल्स ब्लैकहेड्स और निशान मिटाता है और स्किन को रिपेयर्स करता है और साथ ही फेस पे सूजन असमान स्किन की रगत आदि को ख़त्म करता है और फेस पे नेचुरल चमक लाता है इसे हफ्ते में एक बार प्रयोग करे
7.कामा आयुर्वेदा ब्राइटनिंग सीरम
कामा आयुर्वेदा की ये ब्राइटनिंग सीरम बहुत ही इफेक्टिव है इसके लगातार प्रयोग से नेचुरल ग्लो पा सकते है इस सीरम में वेटीवर हल्दी तिल का तेल आमला जैसी चीजों का प्रयोग किया गया है रात को सोने से पहले इसका प्रयोग करे और फेयर ग्लोइंग और दाग धब्बो रहित चेहरा पाए