पिम्पल्स होने से सुन्दर चेहरा भी बेकार लगने लगता है और बहुत मुश्किल से ये सही हो पाते है और सही हो भी जाये तो निशान और गड्डे और दे जाते है जो पूरी स्किन ख़राब कर देते है पिम्पल्स होने की बहुत सी वजह होती है इसका सबसे बड़ा कारण होता है हार्मोन्स में बदलाव होना जिससे तेल ग्रंथि तेल का ज्यादा निर्माण करती है जिससे पिम्पल्स होने लग जाते है कुछ हद तक तो त्वचा की साफ सफाई से सही हो जाते है पर बहुत से लोगो के सही नहीं हो पाते है जो इससे बहुत परेशान रहते है और इस वजह से शर्मिन्दगी महसूस करते है तो मै आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बता रही हूँ जिससे आपके पिम्पल्स बहुत जल्दी ठीक हो जायेगे.
1.बर्फ
बर्फ को चेहरे पे रगड़ने से बहुत फायदे होते है चेहरे पे बर्फ से एक से दो मिनट तक सुबह शाम मसाज करे इससे पिम्पल्स बहुत जल्दी सही होते है इससे एक दो दिन में ही आपको अच्छा रिजल्ट मिल जायेगा और फेस पे चमक भी आएगी.
2.बैंकिंग सोडा
बैंकिंग सोडे को पानी में मिला के दस मिनट तक लगाए फिर गर्म पानी चेहरा वॉश कर ले ध्यान रहे पानी ज्यादा गर्म नहीं हो कुछ ही दिनों में पिम्पल्स होना बंद हो जाएगी चेहरे के निशान भी ठीक होंगे और रंग भी साफ होगा.
3.जायफल और कच्चा दूध
जायफल पिम्पल्स के लिए बहुत अच्छा रहता है इसे पिम्पल्स बहुत जल्दी सही होते है जायफल को कच्चे दूध के साथ घिस ले और बीस मिनट तक इस लेप को पूरे चेहरे पे लगाए और फिर धो ले
4.निम्बू शहद और दालचीनी
निम्बू का रस निकाल ले उसमे बराबर मात्रा में शहद मिलाये और इतनी मात्रा में दाल चीनी मिलाये की एक पेस्ट बन जाये और एक घंटे तक इस पेस्ट को लगा के साफ पानी से धो ले.
5.एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑइल
एलोवेरा और टी ट्री ऑइल दोनों ही पिम्पल्स मिटा के स्किन को साफ करने का काम करते है इन दोनों को बराबर मात्रा में मिला ले और एक घंटे तक लगा के धो ले आप चाहे तो इससे पूरी रात भी लगा के रख सकते है दोनों को मिला के नहीं लगाना चाहते है तो अलग अलग भी लगा सकते है
6.लहसुन और हल्दी
लहसुन पिम्पल्स पे बहुत जल्दी और अच्छा असर करता है लहसुन को पीस के रस निकाल ले और उसमे थोड़ी हल्दी मिलाये उस रस को रुई की मदद से पिम्पल्स वाले हिस्से पे लगाए और एक घंटे बाद धो ले ऐसे कुछ दिन रोज लगाए इसे पिम्पल्स पे थोड़ी जलन हो सकती है पर जल्दी ही फायदा मिलेगा.
7.नीम की पत्तिया
नीम की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह उबाल ले और उस पानी से चेहरे को एक से दो मिनट भाप दे इससे भी पिम्पल्स में बहुत फायदा मिलेगा इससे रोज नहीं करके हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते है इससे चेहरे पे चमक भी आएगी नीम की पत्तियों को पीस के इसका लेप लगाने से भी फायदा मिलेगा.
8.नारियल तेल और कपूर
नारियल का तेल चेहरे के लिए बहुत अच्छा रहता है इससे दाग धब्बे मिट के चेहरे पे चमक आती है नारियल तेल में कपूर मिला के लगाए तो ये पिम्पल्स को तेजी से मिटाता है नारियल तेल में कपूर मिला के रातभर लगाए सुबह धो ले पिम्पल्स भी मिटेगी निशान भी और रंग भी साफ होगा.
9.मुल्तानी मिट्टी गुलाबजल और जैतून का तेल
मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल और जैतून के तेल की बराबर मात्रा मिला के पेस्ट बनाये और तीस मिनट बाद धो ले मुल्तानी मिट्टी पिम्पल्स और दाग धब्बे मिटा के चमकदार त्वचा देती है.
10.टमाटर और पुदीना
टमाटर और पुदीने का बराबर मात्रा में रस निकाल ले इससे चेहरे पे दो मिनट मसाज करके तीस मिनट तक लगा के छोड़ दे ये पिम्पल्स के साथ दाग धब्बे भी तेजी से मिटाता है.
11.केले का छिलका और शहद
सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा पर ये बहुत असरदार उपाय है केले के छिलके पे अंदर की तरफ थोड़ा शहद डाले और उससे हल्की मसाज करे और बीस मिनट बाद गुनगुने पानी से धो ले आप चाहे तो केले के छिलके के अंदर वाले हिस्से को चमच्च की मदद से एक कटोरी में निकाल सकते है फिर उसमे शहद मिला के लगा सकते है बहुत जल्दी पिम्पल्स सही होने लगेगी.
12.खीरा और गुलाब जल
खीरे को पीसकर पेस्ट बनाये और उसमे गुलाब जल मिलाये और उसे पूरे फेस पे अच्छे से लगाए और तीस मिनट बाद साफ पानी से धो ले पिम्पल्स और दाग मिटेंगे और चेहरे पे चमक भी आएगी.
13.सेब का सिरका
थोड़े से पानी में सेब के सिरके की कुछ बुँदे डाले और रुई की मदद से लगाए बीस मिनट बाद धो ले ये एक टोनर का भी काम करेगा और पिम्पल्स भी मिटाएगा.
14.तुलसी पाउडर और नीम पाउडर
तुलसी और नीम के पत्तो को छाया में सूखने को रख दे अच्छी तरह सूखने के बाद इन्हे पीस ले और दही में मिला के पेस्ट बनाये और बीस मिनट बाद गुनगुने पानी से धो ले आप चाहे तो ताजा नीम और तुलसी के पत्तो को भी दही में मिला के पीस सकते है और पेस्ट बना के लगा सकते है जल्दी पिम्पल्स ठीक होंगे.