बाल सुन्दर होने से इंसान की खूबसूरती और बढ़ जाती है बहुत से लोग चेहरे की तो खूब केयर करते है पर बालो की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं देते है जिससे उनके बाल रूखे बेजान और सफ़ेद हो जाते है और बाल झड़ना भी शुरू हो जाते है तो बालो की समस्या को अनदेखा नहीं करे नहीं तो धिरे धिरे बाल बिल्कुल ख़राब हो जायेगे हफ्ते में चार से पाँच बार बालो में शैम्पू करे और शैम्पू के बाद कंडिशनर जरूर करे इसे बालो को पोषण मिलेगा और हफ्ते में तीन से चार बार हेयर मास्क का प्रयोग करना शुरू करे जिससे बालो की परेशानिया पैदा ही नहीं होगी हेयर मास्क नाम तो सबने सुना होगा पर बहुत कम लोग इसे लगाते है बहुत से लोगो को लगता है हेयर मास्क की इतनी कोई खाश जरूरत नहीं होती है और वो इसे लगाना जरूरी नहीं समझते है पर जैसे फेस मास्क से स्किन में चमक आती है वैसे ही हेयर मास्क से बालो में चमक आती है में आपको कुछ ऐसे हेयर मास्क बता रही हु जिससे आप घर पे भी आसानी से बना सकते है इसे आपके बालो की सारी समस्याएं ख़त्म हो जाएगी
1.जैतून तेल और अण्डा
जैतून का तेल और अंडा बालो के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है एक अंडे को फोड़ ले और उसमे एक से दो चमच्च जैतून का तेल मिलाये दोनों को अच्छी तरह मिला ले और नहाने से तीस से चालीस मिनट पहले बालो में अच्छे से मसाज करे इसे बालो का झड़ना बंद हो जायेगा और बाल मुलायम होकर चमकने लग जायेगे
2.कच्चा दूध शहद और अण्डा
अगर आप अपने रूखे बालो से परेशान है और आपको आसान सा उपाय करना है तो एक कप कच्चा दूध ले आपके बालो की लम्बाई के अनुसार कम या ज्यादा ले सकते है और उसमे एक चमच्च शहद और एक अण्डा मिलाये और अच्छे से मसाज करे और एक घंटे इसे लगा के अच्छे शैम्पू से धो ले इसे बालो का रूखापन दूर हो के बाल मुलायम और चमकदार हो जायेगे
3.एवोकाडो दही और जैतून
एवोकाडो एक फल होता है ये खाने में बहुत फायदेमंद होता है इसमें विटामिन ए बी और ई पाया जाता है जो त्वचा और बालो दोनों के लिए फायदेमंद होता है इस तेल में बादाम का तेल मिलाकर बालो में लगाने से ये हेयर पैक की तरह काम करता है और इस फल को दही और जैतून के तेल में मिला कर बालो में लगाने से बालो का झड़ना बंद होता है और बालो में चमक आती है
4.एलोवेरा निम्बू और दही
बालो का रूखापन हो या झड़ते बाल दही दोनों के लिए बहुत फायदेमंद होता है दही बालो को कंडीशनर करने का काम करता है दही में एलोवेरा जेल और निम्बू का रस मिला ले और मसाज करते हुए पूरे बालो में लगा ले बीस मिनट बाद शैम्पू कर ले ये एक अच्छा हेयर मास्क है
5.केला दूध और शहद
केले में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते है इसमें विटामिन ए विटामिन बी विटामिन बी6 पौटेशियम फोलिक एसिड मैगनीशियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो बहुत फायदेमंद होता है आपको अपने बालो की लम्बाई के अनुसार केला लेना है और उसमे कच्चा दूध मिलाना है जिससे एक पतला पेस्ट बन जाये जो बालो में अच्छे से लग जाये फिर उसमे एक चमच्च शहद मिलाना है और पूरे बालो में अच्छी तरह लगा के एक घंटे बाद किसी अच्छे शैम्पू से बाल धो लेना है इसे बाल बहुत मुलायम और चमकदार बन जायेगे
6.नारियल तेल गिल्सरीन और शहद
नारियल तेल गिल्सरीन और शहद को स्किन पे तो आपने लगाया होगा इसे त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है वैसे ही इन सबको मिला के अगर बालो में लगा ले तो इसे बाल भी चमकदार और मुलायम बनते है इन सब को बराबर मात्रा में मिला ले और ऑइल की तरह पूरे बालो में लगा ले एक घंटे बाद शैम्पू कर ले
7.बियर और शहद
सुनने में अजीब लगेगा पर ये सच है जिस बियर को लोग पीने में काम में लेते है वो एक बहुत अच्छे कंडीशनर और हेयर पैक का काम करती है बियर में फास्फोरस पौटेशियम मिनरल एमिनो एसिड और विटामिन पाया जाता है जो बालो के लिए बहुत फायदेमंद होता है बालो के लिए हेयर मास्क बनाने के लिए बालो की लम्बाई के अनुसार बियर ले और उसमे एक से दो चमच्च शहद मिलाये और उसे दस मिनट बालो में लगा ले इसे बालो में चमक आएगी और बाल मुलायम होंगे
8.बेसन और दही और शहद
बेसन का मास्क भी बालो के लिए फायदेमंद होगा दही में बेसन और शहद मिलाये और उसे पूरे बालो में लगा ले बीस मिनट बाद किसी अच्छे शैम्पू से धो ले रूखे बालो के लिए ये अच्छा रहता है
9.गुड़हल और दूध
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे है जड़ें कमजोर हो चुकी है तो गुड़हल के फूल आपके लिए बहुत अच्छे साबित हो सकते है गुड़हल के फूलो को सूखा ले और पीस के पाउडर बना ले और एक घंटे के लिए इसे कच्चे दूध में भिगो दे फिर पूरे बालो में लगा ले इसे बालो का झड़ना बंद होगा और बाल मुलायम और चमकदार बनेगे
10.चाय पत्ती निम्बू और शहद
चाय पत्ती को एक गिलास पानी में अच्छी तरह उबाल के छान ले ठंडा होने के बाद उसमे निम्बू और शहद मिला के एक घंटे तक इसे बालो में लगा के रख ले और फिर किसी अच्छे शैम्पू से धो ले इसे अगर आप शैम्पू करने के बाद लगायेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा इसे रूखे और बेजान बालो में नई जान आएगी और बालो का झड़ना बंद होकर बाल चमकने लगेंगे