हर इंसान चाहता है वो बेहद खूबसूरत दिखे पर बहुत सी चीजे उसका फेस ख़राब कर देती है जिसमे एक कारण पिम्पल्स भी होता है पहले तो पिम्पल्स की वजह से फेस ख़राब हो जाता है बहुत जतन से पिम्पल्स सही होती है तो निशान छोड़ जाती है और निशान भी सही करो तो भी गड्ढे और बच जाते है जो तो दिखने में बहुत ही बेकार लगते है और सही भी बहुत मुश्किल से होते है वैसे तो आजकल लोग इसके लिए कैमिकल पीलिंग और लेजर का सहारा लेते है जिससे काफी हद तक गड्ढे भर दिए जाते है पर ये कई बार नुकसान भी कर जाती है जिससे सही के बजाय चेहरा जल जाता है और ये बहुत महंगी भी होती है जो हर इंसान नहीं करा सकता है तो मै आपको कुछ आसान से घरेलु उपाय बता रही हूँ जिससे आपको थोड़ा वक़्त लग सकता है पर आपको बहुत हद तक मदद मिलेगी इन में से जो भी आपको सही लगे हफ्ते में तीन से चार बार कर सकते है
1.निम्बू पानी से भाप और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
एक गिलास पानी मे एक निम्बू का रस मिलाये और उसे उबाल ले और उस पानी से दो से चार मिनट भाप ले और फिर गुलाब जल मे मुल्तानी मिट्टी और हल्दी मिला के फेस पैक बनाये दस से पंद्रह मिनट तक लगा ले फिर ठंडे पानी धो ले हफ्ते मे तीन बार इसे करे जल्दी ही अच्छा परिणाम मिलेगा
2.जैतून तेल हल्दी और बेसन
जैतून का तेल फेस के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसे आप रात को फेस पे लगा के भी सो सकते है रूखी त्वचा वालो के लिए ये बहुत अच्छा रहता है जैतून के तेल मे हल्दी और बेसन मिला ले और एक पेस्ट बनाये इससे पंद्रह से बीस मिनट तक लगा ले और फिर ठंडे पानी से धो ले
3.खरबूजे के बीज और दूध
खरबूजे के बीजो को खाने मे और तरह तरह की दवाई बनाने मे भी काम मे लेते है ये बहुत फायदेमंद होते है कच्चे दूध मे खरबूजे के बीजो को दो से तीन घंटे भिगो दे और फिर उसी दूध मे पीस ले और एक पेस्ट बना के तीस मिनट तक लगा ले इसे भी आपको अच्छा फायदा होगा
4.एलोवेरा जेल और विटामिन ई कैप्सूल
एलोवेरा के बारे में तो सब जानते है ये कितना फायदेमद होता है इसे कैसे भी लगाए ये फायदा ही करेगा अगर आपके चेहरे पे गड्डे है झाइयाँ है या आप सांवले रंग से परेशान है तो एलोवेरा जेल मे एक विटामिन ई कैप्सूल मिला के रात को अच्छी तरह मसाज करनी है और पूरी रात लगा के छोड़ देना है इससे भी आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा
5.अंडा निम्बू और शहद
अंडे को त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता हैअंडे का सफ़ेद भाग शहद और निम्बू का रस अच्छी तरह मिला ले और इसे पूरे चेहरे पे पंद्रह मिनट तक लगा ले फिर ठंडे पानी से धो ले इससे भी आपके गड्डे सही होंगे और त्वचा में कसावट आएगी
6.मुल्तानी मिट्टी और टमाटर
मुल्तानी मिट्टी को स्किन के लिए सबसे अच्छा फेस पैक माना जाता है जिससे त्वचा की बहुत सी परेशानिया ख़त्म होती है मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का रस मिला के एक फेस पैक बना ले और पूरे चेहरे पे पंद्रह मिनट तक लगा के छोड़ दे फिर ठंडे पानी से चेहरा धो ले तो बहुत हद तक आपके चेहरे के गड्डे सही हो जायेगे
7.दालचीनी और शहद
दालचीनी वैसे तो एक मसाला है लेकिन इसके फायदे बहुत ज्यादा है इसे स्किन की बहुत सी समस्याएं ख़त्म होती है अगर गड्डो की बात करे तो दालचीनी में गुलाब जल निम्बू और शहद मिला के एक पेस्ट बना ले और इसे गड्डो वाली जगह लगा ले या आप चाहे तो इसे पूरे चेहरे पे भी लगा सकते है ये भी एक फायदेमंद फेस पैक साबित होगा
8.फिटकरी और दही
फिटकरी एक बहुत फायदेमंद चीज है फिटकरी को पीस के पाउडर बना ले और इसे दही में मिला के एक फेस पैक बना ले दस मिनट तक इससे पूरे चेहरे पे लगा के छोड़ दे फिर ठंडे पानी से धो ले
9.पपीता कच्चा दूध और शहद
पपीता के गुणों से सब वाकिफ है पपीता स्किन की बहुत सी समस्याएं ख़त्म करती है और इसमें कच्चा दूध और शहद मिला के लगाया जाया तो ये रंग साफ करने के साथ साथ फेस के गड्डे भी सही करती है
10.निम्बू के पत्ते और हल्दी
निम्बू के बारे में तो हम सब जानते है की ये विटामिन सी से भरपूर होता है और विटामिन सी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है निम्बू के पेड़ के आठ से दस पत्ते तोड़ के पीस ले और उसमे हल्दी और शहद मिला के एक पेस्ट बना ले और इसे पंद्रह से बीस मिनट तक लगा के ठंडे पानी से धो ले जल्दी और अच्छा रिजल्ट मिलेगा
11.छाछ और नमक
दो से तीन दिन कट्टी छाछ ले उससे थोड़ा नमक और एक चमच्च निम्बू का रस मिला ले और कॉटन की मदद से इसे दो मिनट मसाज करे और दस मिनट लगा के ठंडे पानी से धो ले इससे भी गड्डे जल्दी सही होंगे
12.खीरा निम्बू का रस और गुलाब जल
खीरा निम्बू और गुलाब जल तो आपने फेस पे लगाया होगा पर एक बार इनके रस से बनी बर्फ जरूर लगा के देखे इससे आपको चौकाने वाले फायदे देख़ने को मिलेंगे खीरा निम्बू का रस और गुलाब जल तीनो का बराबर मात्रा में रस निकाल ले और इसे आइस ट्रे में जमा दे और रोज सुबह शाम इसे दो से चार मिनट तक हल्के हाथो से मसाज करे इसे बहुत अच्छा रिसल्ट मिलेगा