सुन्दर चेहरा सबको अच्छा लगता है पर अगर सुन्दर और चमकदार चेहरा होते हुए भी आँखो के निचे काले घेरे हो जाये तो सुंदरता फीकी सी लगने लगती है काले घेरो को छुपाने के लिए लोग क्रीम या पाउडर का सहारा लेते है जो बस थोड़ी देर के लिए होती है इससे अच्छा है की इससे पूरी तरह से दूर किया जाये इसके लिए मार्केट में आपको तरह तरह की क्रीम मिल जाएगी लेकिन क्रीम कई बार साइड इफ़ेक्ट कर जाती है और थोड़ी महंगी भी होती है तो इससे अच्छा अगर घर में पाई जाने वाली चीजों से थोड़ी मेहनत करके डार्क सर्कल्स दूर किये जा सके तो ज्यादा अच्छा है डार्क सर्कल्स होने के बहुत से कारण होते है तो पहली कोशिश ये होनी चाहिए की डार्क सर्कल्स हो ही नहीं
डार्क सर्कल्स के कारण
आनुवंशिक
शरीर में आयरन की कमी
नींद पूरी नहीं हो पाना
ज्यादा तनाव में रहना
हार्मोन में असंतुलन
कम्प्यूटर या मोबाइल का ज्यादा प्रयोग
डार्क सर्कल दूर करने के उपाय
1.खीरा और दूध
खीरा डार्क सर्कल दूर करने में बहुत ज्यादा इफेक्टिव है इसके लिए खीरे का रस निकाल ले और उसमे आधा चमच्च ठंडा कच्चा दूध मिलाये और रुई की मदद से इससे आँखो के निचे जहाँ डार्क सर्कल्स हो रहे है वहाँ हल्के हाथो से मसाज करे और पंद्रह मिनट तक इससे लगा के छोड़ दे आप चाहे तो इससे पुरे चेहरे पे भी लगा सकते है इससे आपको बहुत जल्दी और अच्छा रिजल्ट मिलेगा
2.निम्बू और शहद
निम्बू में विटामिन सी की बहुत अच्छी मात्रा पाई जाती है जो स्किन के लिए बहुत अच्छी होती है अगर आप डार्क सर्कल्स से परेशान है तो निम्बू का रस निकाल ले और उसमे शहद मिलाये और रुई की मदद से इससे डार्क सर्कल्स वाली जगह बीस मिनट तक लगा ले इससे डार्क सर्कल्स जल्दी सही हो जायेगे इससे भी आप चाहे तो पुरे फेस पे लगा सकते है निम्बू में सिट्रिक एसिड होता है तो इसके रस को कुछ मिलाके ही त्वचा पे लगाए
3.पुदीने की पत्तिया और निम्बू
पुदीना भी काले घेरे हटाने के लिए बहुत फायदेमंद है इसके प्रयोग से आँखो की सूजन भी दूर की जा सकती है इसके लिए पुदीने की पत्तियों को पीस कर पेस्ट बनाके उसमे निम्बू का रस मिलाये और इससे पंद्रह से बीस मिनट तक डार्क सर्कल्स वाली जगह लगा ले इससे भी आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा
4.आलू का रस
आलू को पिम्पल्स और कालापन हटाने के लिए काम में लिया जाता है इससे आप आँखो के नीचे का कालापन भी आसानी से हटा सकते है इसके लिए आलू का रस निकाल ले और उसमे शहद मिला के रुई की मदद से आँखो के नीचे बीस मिनट तक लगा ले या सारी रात भी लगा के रख सकते है
5.गुलाब जल
गुलाब जल भी रंग निखारने और डार्क सर्कल्स हटाने के लिए खूब काम में लिया जाता है इससे आप रुई की मदद से आँखो के नीचे या पुरे फेस पे भी लगा के रख सकते है
6.ग्रीन टी
ग्रीन टी पीने से त्वचा में चमक आती है और इससे फेस पे लगाने से भी त्वचा में चमक आती है और डार्क सर्कल्स भी दूर होते है इसके लिए आप ग्रीन टी को पानी में उबाल ले और उसमे थोड़ा शहद मिलाये और रुई की मदद से आँखो के नीचे बीस मिनट लगा ले इससे भी डार्क सर्कल्स जल्दी सही होंगे
7.बादाम और कच्चा दूध
बादाम में विटामिन ई की बहुत अच्छी मात्रा पाई जाती है जो त्वचा के लिए बहुत अच्छी होती है दो से तीन भीगे बादाम को कच्चे दूध में पीस ले उसमे शहद मिलाये और बीस मिनट तक इसे आँखो के नीचे लगा ले इससे डार्क सर्कल्स बहुत जल्दी सही होंगे
8.टमाटर और शहद
टमाटर रंग निखारने निशान मिटाने और डार्क सर्कल्स हटाने में बहुत असरकारक है टमाटर का रस निकाल ले उसमे शहद मिलाये और आँखो के नीचे रुई की मदद से हल्के हाथो से मसाज करे और बीस मिनट इससे लगा के छोड़ दे इससे डार्क सर्कल बहुत जल्दी सही होंगे इससे आप पुरे फेस पे लगा के स्किन को ग्लोइंग और फेयर बना सकते है
9.दही और शहद
दही भी रूखी और बेजान त्वचा के लिए बहुत अच्छे से काम करता है और इसमें शहद मिलाने से इसके फायदे और भी ज्यादा बढ़ जाते है इससे आप आँखो के नीचे हल्के हाथो से मसाज करे और तीस मिनट तक इससे लगा के छोड़ दे इससे भी आपके डार्क सर्कल्स बहुत जल्दी सही होने लग जायेगे
10.संतरे के छिलके और दही
संतरे के छिलके से सूखने के बाद चूर्ण बना के उसमे दही मिलाये और तीस मिनट तक इससे आँखो के नीचे या पुरे फेस पे लगा ले इससे डार्क सर्कल्स सही होंगे और फेस ग्लोइंग और फेयर बनेगा