कॉफ़ी बहुत से लोगो की पहली पसंद होती है ये स्वाद में तो अच्छी होती ही है साथ ही ये स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है कॉफ़ी एंटीआक्सीडेंट और कैफीन के गुणों से भरपूर होती है स्वाद में जैसे ये लाजबाब होती है वैसे ही सौंदर्य निखारने में भी इसका जवाब नहीं है तो मै आपको कॉफ़ी के ऐसे ही फायदे बता रही हूँ जो आपकी त्वचा और बालो के लिए फायदेमंद होंगे
1.रंग निखारने में मदगार
कॉफ़ी को चेहरे पे लगाने से सेल्स का निर्माण होता है जिसे त्वचा गोरी और चमकदार बनती है आप चाहे तो कॉफ़ी पाउडर में कच्चा दूध मिला के आइस क्यूब ट्रे में रख दे और जब वो जम जाये तो इसे सुबह शाम दो से चार मिनट मसाज करे इसे त्वचा में गजब की चमक और गोरापन आएगा कच्चे दूध या गुलाब जल में मिला के इसका फेस पैक भी लगा सकते है इसे रंग निखरने के साथ त्वचा चमकदार भी बनेगी
2.मृत त्वचा हटाने में मददगार
स्क्रब के बारे में तो आप जानते ही है की हफ्ते में दो बार स्क्रब जरूर करना चाहिए इसे मृत त्वचा हट जाती है और त्वचा चमकदार और झुर्रियों रहित रहती है तो अगर आप घर पे बना स्क्रब करते है तो कॉफ़ी स्क्रब आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है इसके लिए कॉफ़ी और चीनी को बराबर मात्रा में मिला ले और उसमे आवश्कता अनुसार जैतून का तेल मिलाये और इसे बॉडी के जिस भी पार्ट पे स्क्रब करना है हल्के हाथो से मसाज करे इसे आपकी मृत त्वचा निकल जाएगी और त्वचा मुलायम और चमकदार बनेगी
3.आँखो के काले घेरे हटाने में मदगार
बहुत से लोग आजकल ऐसे देखने को मिल जाते है जो देखने में तो सुंदर होते है चहेरा भी साफ होता है पर उनकी आँखो के निचे काले घेरे बन जाते है जो बहुत भद्दे लगते है और कुछ लोगो के आँखो के निचे सूजन रहती है इसके लिए कॉफ़ी में गुलाब जल और शहद मिला के आँखो के घेरो वाली और सूजन वाली जगह या पूरे फेस पे हफ्ते में तीन से चार बार लगाना शुरू करे जल्दी फायदा मिलेगा
4.ऑयली और ब्लैकहेड्स के लिए फायदेमंद
ज्यादा ड्राई स्किन भी परेशानी का कारण होती है वैसे तो ऑयली त्वचा वालो को पिम्पल्स और ब्लैकहेड्स की परेशानी ज्यादा होती है पर ब्लैक हेड्स ड्राई स्किन पे भी हो जाते है ब्लैकहेड्स नाक के आस पास ज्यादा होते है जो वहाँ की त्वचा को काला और भद्दा बना देते है तो ड्राई और ब्लैकहेड्स वाले अगर कॉफ़ी फेस पैक और कॉफ़ी स्क्रब का प्रयोग हफ्ते में तीन बार करते है तो इसे स्किन का रूखापन भी ख़त्म होगा और ब्लैकहेड्स की परेशानी भी ख़त्म होगी
5.पसीने की बदबू से राहत दिलाये
बहुत से लोग पसीने की बदबू से परेशान रहते है और ये शर्मिंदगी का कारण भी बन सकता है इसके लिए लोग पसीने की बदबू दूर करने के लिए तरह तरह के प्रोडक्ट प्रयोग करते है जो कई बार हानिकारक भी साबित हो जाते है अगर आप गर्म पानी में कॉफ़ी पाउडर मिला के लगाते है तो आपको पसीने की बदबू से राहत मिलेगी
6.पैरो को आराम दे
अगर आप पैरो की थकान और पैरो पे जमी गंदगी से परेशान है तो गर्म पानी में कॉफी पाउडर मिला ले और पांच से दस मिनट तक उसमे पैरो को डुबो के बैठ जाये इसे पैरो को बहुत आराम मिलेगा और पैरो पे जमी गंदगी भी दूर होगी
7.बालो को कंडीशनर करने में मददगार
अगर आप रूखे और बेजान बालो से परेशान है तो कॉफ़ी का हेयर पैक लगा सकते है इसके लिए कॉफ़ी को दूध या दही में मिला के पेस्ट बना ले और इसे बीस मिनट तक बालो में लगा के शैम्पू कर ले या हफ्ते एक बार कॉफ़ी पाउडर को मेहँदी में मिला के लगाए इसे बालो में चमक भी आएगी और बालो का रूखापन भी ख़त्म होगा
8.कॉफ़ी से करे मसाज
सर्दियों में त्वचा का रूखापन एक बहुत बड़ी समस्या है अगर आप भी सर्दियों में त्वचा के रूखेपन से परेशान है तो कॉफ़ी में कोको बटर मिला के मसाज कर सकते है इसे त्वचा को पोषण मिलेगा जिससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनेगी