सभी चाहते है उनकी त्वचा साफ चमकदार और दाग धब्बो रहित रहे पर कई बार पिम्पल्स स्ट्रेच मार्क्स जलने कटने एक्सीडेंट या किसी भी तरह की सर्जरी के निशान बन जाते है जो चेहरे या शरीर के किसी भी हिस्से पे हो सकते है वैसे तो कुछ घरेलू उपाय से भी हम निशानों को दूर कर सकते है पर इसमें थोड़ी मेहनत ज्यादा होती है और समय भी ज्यादा लगता है तो कुछ लोग निशान मिटाने के लिए क्रीम का सहारा लेना ज्यादा पसंद करते है तो ऐसी ही कुछ निशान मिटाने वाली क्रीम मैं आपको बता रही हूँ जो निशान मिटाने में आपकी मदद करेगी और बहुत सस्ती भी है और आसानी से आपको किसी मेडिकल स्टोर पे मिल भी जाएगी और आप चाहे तो ऑनलाइन भी ले सकते है किसी भी क्रीम को लगाने से पहले उससे हाथ पे लगा के देख ले की वो आपकी त्वचा के अनुरूप है या नहीं अगर त्वचा पे जलन हो या लाल हो जाये या फिर दाने निकल जाये तो उस क्रीम को त्वचा पे प्रयोग नहीं करे
1.मेडेरमा स्कार्स क्रीम
मेडेरमा स्कार्स क्रीम की गिनती निशान मिटाने के लिए एक असरकारक क्रीम में होती है ये हर तरह के निशान में असरकारक है चाहे वो पिम्पल्स सर्जरी स्ट्रेच मार्क्स या फिर जलने कटने के निशान हो इस क्रीम को निशान वाली जगह दिन में दो से तीन बार लगाए तीन से चार महीने में आपके पिम्पल्स के निशान पूरी तरह ठीक हो जायेगे और स्ट्रेच मार्क्स जलने कटने और सर्जरी के निशान हल्के होने लग जायेगे इनको ठीक होने में आपको एक साल तक लग सकता है
2.इरेज़र आयुर्वेदिक स्किन क्रीम
ये एक आयुर्वेदिक क्रीम है जिसमे विटामिन ई हल्दी नीम केसर रोज वाटर सफ़ेद चन्दन तुलसी ऑरेंज पील एलोवेरा जैसी चीजों का प्रयोग किया गया है जो पूरी तरह से नेचुरल है ये पिम्पल्स के निशान जले हुए के निशान किसी चोट के निशान और स्ट्रेच मार्क्स और स्टिच मार्क्स को हटाने में आपकी मदद कर सकती है इसे रात को सोते समय ही प्रयोग करे
3.नओबीसोंग स्कार्स रिमूवर क्रीम
ये एक बहुत इफेक्टिव क्रीम है जो जेल में आती है इसमें एलोवेरा की बहुत अच्छी मात्रा पाई जाती है ये सर्जरी जलने कटने से बने निशान पिम्पल्स स्ट्रेच मार्क्स और यहाँ तक की टैटू से बने निशान भी इस क्रीम से हटाए जा सकते है इस क्रीम को दिन में तीन बार लगाना है कुछ ही महीने में आपके निशान पूरी तरह ठीक हो जायेगे
4.नो स्कार्स क्रीम
ये क्रीम निशान और डार्क सर्किल मिटाने और रंग गोरा करने में बहुत असरकारक है और ये बहुत जल्दी असर भी करती है इस क्रीम को बहुत कम मात्रा में लगाए और जब भी धूप में जाये सनस्क्रीन लोशन का प्रयोग जरूर करे कुछ लोगो को इससे फेस रेड रहने की परेशानी हो सकती है वो इससे कम मात्रा में या बिल्कुल प्रयोग नहीं करे
5.नो मार्क्स क्रीम
ये बहुत पुरानी क्रीम है और सालो से इससे हर तरह की स्किन के निशान मिटाने के लिए प्रयोग किया जाता रहा है और ये बहुत सस्ती भी आती है इस क्रीम में हल्दी निम्बू वीट जर्म ऑइल जैसी चीजों का प्रयोग किया गया है जो पिम्पल्स के निशान जलने के निशान और धूप से काली पड चुकी त्वचा को निखारने में मदद करते है इससे तीन महीने तक दिन में दो बार प्रयोग करे निशान मिटाने के साथ ये फेयर और ग्लोइंग स्किन भी देगी
6.एंटी मार्क्स टर्मेरिक फेस क्रीम
ये क्रीम हल्दी कुंकुमादि ऑइल और केसर जैसी चीजों से बनाई गयी है हल्दी और केसर को हमेशा से रंग निखारने और निशान मिटाने में काम में लेते आये है और कुकुमादि तेल स्किन को मुलायम और चमकदार बनाता है इस क्रीम के प्रयोग से निशान मिटाने के साथ ही फेयर और ग्लोइंग स्किन भी पाई जा सकती है इस क्रीम को सुबह और रात को सोने से पहले लगा सकते है
7.स्कार फ्री एंटीमार्क्स क्रीम
ये क्रीम डार्क सर्कल्स झाइयाँ और पिम्पल्स के निशानों को मिटाने के साथ ही रंग भी निखारती है ये बहुत इफेक्टिव भी है और बहुत सस्ती भी है इससे दिन में दो बार प्रयोग करे
8.टेकटॉप स्कार्स रिमूवल क्रीम
ये भी एक बहुत सस्ती और असरकारक क्रीम है इस क्रीम को जले कटे के निशान डार्क सर्कल्स चिकन पॉक्स और सर्जरी के निशानों पे काम में लिया जा सकता है