चेहरे पे निशान पिम्पल्स झाइयाँ किसी को नहीं पसंद होती है बहुत से लोगो को आपने देखा होगा जो दिखने में तो बेहद खूबसूरत होते है पर उनके चेहरे पे पिम्पल्स निशान झाइयाँ हो जाते है जो उनके चेहरे को बदसूरत बना देते है वैसे तो बाजार में बहुत सी क्रीम मिल जाती है जो निशान मिटाने के नाम से जानी जाती है पर वो फायदे के साथ साथ नुकसान भी बहुत करती है तो मै आपको कुछ आसान से घरेलू उपाय बता रही हूँ जिससे आपके चेहरे के निशान बहुत जल्दी और बिना किसी नुकसान के सही होंगे और आपकी स्किन फेयर और ग्लोइंग भी होगी
1.केसर दूध और शहद
केसर को सुंदरता के लिए सालो से प्रयोग में लिया जाता है ये रंग तो साफ करती है साथ ही निशान मिटाने में भी बहुत फायदा करती है केसर को कच्चे दूध में एक से दो घण्टे तक भिगो दे फिर उसी दूध में पीस ले और थोड़ा सा शहद और हल्दी मिलाये एक घण्टे तक इस पेस्ट को लगा के धो ले बहुत जल्दी दाग धब्बे सही हो जायेगे और चेहरे पे ग्लो आएगा
2.आलू और शहद
सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा पर ये सच है की आलू को पिम्पल्स और निशान वाली त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है आलू का रस निकाल ले और उसमे शहद मिलाये और पिम्पल्स और निशान वाली जगह पर कॉटन की मदद से लगाए और पंद्रह मिनट बाद सादे पानी से धो ले
3.नारियल तेल और कपूर
नारियल तेल चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है नारियल तेल में कपूर मिला के चेहरे पे लगाये तो इसे पिम्पल्स और निशान दोनों ही जल्दी सही होते है आप इसे पूरी रात चेहरे पे लगा सकते है या फिर एक से दो घंटे भी लगा सकते है
4.दही गेहू का आटा और टमाटर
दही को रूखी और बेजान त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है दही में टमाटर और गेहू का आटा मिला के एक पेस्ट बनाये और पंद्रह से बीस मिनट तक लगा के धो ले तेजी से निशान मिटने लगेंगे और रंग भी साफ होगा
5.चन्दन और गुलाब जल
चन्दन से पिम्पल्स और निशान दोनों ही जल्दी सही होते है गुलाब जल में चंदन मिला के एक पेस्ट बना ले और इसे बीस मिनट तक लगा के धो ले निशान सही होने के साथ साथ रंग भी साफ होगा
6.निम्बू गिलसरीन और शहद
निम्बू और गिलसिन दोनों ही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते है इसे त्वचा मुलायम और सुन्दर बनती है और निशान भी सही होते है और शहद त्वचा को मॉस्चराइज करता है तीनो की बराबर मात्रा मिला के एक घण्टे तक लगा ले बहुत अच्छा फायदा मिलेगा
7.दूध और स्टॉबेरी
कच्चे दूध में स्टॉबेरी और चुटकी भर हल्दी मिलाये और अच्छे से चेहरे की मसाज करे पंद्रह से बीस मिनट बाद धो ले इसे भी निशान सही होने लगेंगे और स्किन ग्लोइंग बनेगी
8.गुलाब की पखुड़िया और दूध
गुलाब की ताजा पत्तियों को कच्चे दूध में पीस ले उसमे शहद मिला के तीस मिनट तक चेहरे पे लगाए फिर धो ले निशान मिटाने के साथ साथ ये त्वचा को बहुत चमकदार बना देगा
9.टमाटर निम्बू और हल्दी
टमाटर और निम्बू निशान मिटाने में बहुत फायदेमंद होते है और इनको लगाने से रंग भी साफ होता है टमाटर और निम्बू का बराबर मात्रा में रस निकाल ले और उसमे शहद और हल्दी मिलाये और दो से पांच मिनट इससे मसाज करे और फिर बीस मिनट लगा के सादे पानी से धो ले बहुत जल्दी और बहुत अच्छा परिणाम मिलेगा
10.दही और निम्बू
दही को रूखी बेजान और निशान वाली त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है दही में शहद और निम्बू मिला के लगाया जाया तो ये बहुत ही ज्यादा फायदा करेगा इससे निशान बहुत जल्दी मिटने लगेंगे और आपकी स्किन चमकने लगेगी
11.एलोवेरा और शहद
एलोवेरा तो स्किन के लिए एक वरदान की तरह है चाहे स्किन पे पिम्पल्स हो झाइयाँ हो निशान हो या आप सावले रंग से परेशान हो सबके लिए ये जड़ी बूटी की तरह काम करेगा एलोवेरा में शहद मिला के उससे पाँच मिनट तक मसाज करे और तीस मिनट तक लगा के छोड़ दे फिर सादे पानी से धो ले
12.अंगूर और शहद
अंगूर खाने में जितना फायदेमंद होता है उतना ही लगाने में फायदेमंद होता है अंगूर का रस निकाल ले और उसमे शहद मिलाये इसे दो से चार मिनट तक मसाज करे और पंद्रह से बीस मिनट तक इसे लगा के छोड़ दे और फिर सादे पानी से धो ले कुछ ही दिनों में चेहरा बेदाग होकर चमकने लगेगा
13.चिरोंजी और कच्चा दूध
चिरोंजी पिम्पल्स और निशान दोनों के लिए बहुत फायदेमंद है चिरोंजी को एक घंटे तक कच्चे दूध में भिगो दे और फिर उसी दूध में उसे पीस ले और उसमे शहद मिलाये इसे एक घंटे तक चेहरे पे लगा के छोड़ दे और फिर सादे पानी से धो ले इसे निशान और पिम्पल्स तो सही होंगे ही साथ में रंग भी साफ होगा
14. वैसलीन और विटामिन ई कैप्सूल
वैसलीन रूखी त्वचा के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है सर्दियों में बहुत से लोग इसे लगाते है वैसलीन में विटामिन ई के केप्सूल मिला के लगाया जाये तो रूखापन दूर करने के साथ साथ दाग धब्बे भी तेजी से ख़त्म करती है इसके लिए आपको वैसलीन में विटामिन ई कैप्सूल मिला के पूरी रात लगा के रखना है
15.एलोवेरा जेल और कुकुम्बर जेल
एलोवेरा जेल और कुकुम्बर जेल आप चाहे तो बाजार से ले सकते है या कुकुम्बर का रस और एलोवेरा जेल को घर पे निकाल सकते है इन दोनों को बराबर मात्रा में मिलाना है और उसमे थोड़ी मात्रा में जैतून का तेल हल्दी और निम्बू का रस मिलाना है और अच्छे से मिला के एक पेस्ट बनाना है और इसे पूरी रात चेहरे पे लगा के छोड़ देना है आप पूरी रात नहीं लगाना चाहते है तो एक घंटे तक लगा के भी छोड़ सकते है
16.अरंडी का तेल
अरंडी का तेल भी निशान मिटाने में जादुई ढंग से काम करता है अरंडी के तेल को पूरी रात लगा के छोड़ दे और सुबह धो ले ये ऑइल थोड़ा गाढ़ा होता है तो इसे लगाने से पहले हल्का गरम कर ले
17.बादाम और कच्चा दूध
बादाम को स्किन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है ये रंग साफ करने और निशान मिटाने में बहुत फायदा करती है बादाम को पूरी रात दूध में या पानी में भिगो दे फिर उसको छील ले और कच्चे दूध में अच्छी तरह पीस ले और इसमें तोडा शहद मिला के इस पेस्ट को मसाज करते हुए पूरे चेहरे पे लगा ले आपको बहुत ज्यादा अच्छे रिजल्ट मिलेंगे और आप इतनी मेहनत नहीं करना चाहते है तो बादाम का ऑइल भी लगा सकते है जिसे पूरी रात लगा के रखना है
18.नीम के पत्ते और देसी घी
नीम की कच्ची पत्तियों को पीस ले और उन्हें देसी घी में अच्छे से गरम कर ले और इसे रोज रात को सोने से पहले चेहरे पे लगा के सो जाये निशान मिटने के साथ साथ चेहरा मुलायम भी होगा