बायो ऑइल १९७२ से बाजार में है और अब तक इसने २२३ स्किनकेयर अवार्ड जीत चुका है और २००२ में बायो ऑइल को स्कार्स मिटाने और स्ट्रेच मार्क्स मिटाने का १८ देशो ने सबसे ज्यादा बिकने वाला ऑइल घोषित किया गया अगर बायो ऑइल की आप दो से तीन बूंद मसाज करते हुए लगाते है तो आपका फेस ज्यादा ऑयली भी नहीं रहेगा और आप चेहरे और शरीर की बहुत सी परेशानियो से पीछा छुड़ा पाएंगे अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा रूखी रहती है या आपकी स्किन पे कही भी कैसे भी निशान है चाहे वो पिम्पल्स जलने कटने स्ट्रेच मार्क्स चिकन फॉक्स या त्वचा का रंग असमान है या फिर फेस पे बढ़ती उम्र के निशान है तो बायो ऑइल आपके लिए परफेक्ट सोल्यूसन है रात को सोने से पहले इसे मसाज करते हुए पूरे फेस या जहाँ भी प्रॉब्लम है इसे लगा ले इसे आपकी स्किन की बहुत सी समस्याएं ख़त्म होगी बायो ऑइल का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है इसका प्रयोग दो से तीन साल तक के बच्चे को छोड़कर कोई भी कर सकता है अच्छे परिणाम के लिए कम से कम तीन महीने इसका प्रयोग करे
1.बायो ऑइल का प्रयोग पिम्पल्स के निशान मिटाने के लिए
पिम्पल्स के निशानों से बहुत से लोग परेशान रहते है अगर बायो ऑइल का दिन में दो बार प्रयोग करे दो पिम्पल्स के निशानों से छुटकारा मिल सकता है और कुछ हद तक तो इससे पिम्पल्स भी ठीक हो सकते है
2.चेचक के निशान मिटाने में मददगार
चेचक के निशान मिटाना बहुत मुश्किल होता है अगर बायो ऑइल का दिन में दो बार लगातार एक साल तक प्रयोग किया जाये तो चेचक के निशानों से छुटकारा मिलकर चेहरा साफ हो जायेगा
3.स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा
ज्यादातर स्ट्रेच मार्क्स प्रेगनेंसी के वक़्त औरतो के पेट पे हो जाते है जो दिखने में बहुत भद्दे लगते है पर कई बार ये निशान बिना प्रेगनेंसी के भी हाथ पैरो या शरीर के किसी भी जगह हो सकते है तो इन्हे हटाने के लिए बायो ऑइल बहुत इफेक्टिव है अगर स्ट्रेच मार्क्स वाली जगह दिन में दो बार बायो ऑइल लगाया जाये तो बहुत जल्दी और आसानी से इन्हे मिटाया जा सकता है
4.त्वचा की असमान रगत के लिए
कई बार पिम्पल्स धूप या और कई वजह से त्वचा का रंग कही सही रहता है तो कही काला या लाल पड जाता है इससे स्किन ख़राब लगने लग जाती है ऐसे में अगर दिन में दो बार बायो ऑइल लगाया जाया तो जल्दी ही त्वचा का रंग समान हो जायेगा
5.ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद
ज्यादा ड्राई स्किन होना भी प्रॉब्लम बन जाती है इससे स्किन फटने लग जाती है बायो ऑइल में लेवेंडर मेरीगोल्ड और कैमोमाइल ये तीनो ऑइल भी मिलाये जाते है जो ड्राई स्किन के लिए अच्छे मॉस्चुराइजर का काम करते है और स्किन को ड्राई नहीं होने देते है
6.बढ़ती उम्र के निशानों को रोकने में लाभकारी
बढ़ती उम्र की वजह से चेहरे पे झुर्रिया और छोटी छोटी लकीरे बन जाती है अगर दिन में दो बार बायो ऑइल का प्रयोग किया जाये तो इनमे बहुत हद तक रोक लगाई जा सकती है
7.बालो के लिए लाभकारी
सुंदर बालो की चाहत सबको होती है पर आजकल लोग बहुत से बालो की परेशानियो से जूझ रहे है बालो की किसी भी परेशानी के लिए बायो ऑइल अच्छा काम करेगा इसके लिए हफ्ते में दो से तीन बार बायो ऑइल का प्रयोग करे
8.होठो के लिए फायदेमंद
अगर आपके लिप्स किसी भी वजह से काले पड चुके है या बहुत ज्यादा रूखे रहते है तो इसके लिए दिन में दो से चार बार बायो ऑइल की लिप्स पे मसाज करे इसे रूखापन और कालापन दूर होगा और लिप्स सॉफ्ट और पिंक रहेंगे
9.नाखूनो के लिए लाभदायक
अगर आप नाखूनो के नहीं बढ़ने और जल्दी टूटने से परेशान है तो नाखूनो की बायो ऑइल से दो से तीन बार मसाज करे इसे नाखूनो में चमक भी आएगी और ग्रोथ भी सही रहेगी