चेहरे को पिम्पल्स से दूर रखने और चमकदार रखने कि लिए सबसे जरूरी है फेस को अच्छी तरह साफ करना जिससे फेस की सारी गंदगी दूर हो जाये रात को तो फेस की डीप क्लींजिंग बहुत जरूरी है जिससे रोम छिद्र खुल जाये और त्वचा साँस ले सके फेस पे साबुन का प्रयोग नहीं करे किसी अच्छी कंपनी के फेस वॉश या क्लीन्जिंग मिल्क से चेहरे को साफ करे जिससे गंदगी पूरी तरह साफ हो जाएगी फेस क्लीन्ज़र घर पे बना सकते है तो सबसे अच्छा है और इफेक्टिव भी तो मैं आपको कुछ ऐसे होममेड क्लींजर बता रही हूँ जो आपकी स्किन को साफ करने के साथ साथ ग्लोइंग भी बनायेगे और कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा.
1.बेसन और दही
त्वचा को साफ करने में बेसन का कोई जवाब नहीं है बेसन सबसे अच्छा क्लींजर है इसमें दही या दूध मिला ले तो ये त्वचा को बहुत अच्छे से क्लीन करता है और रंग भी साफ करता है.
2.टमाटर निम्बू और दूध
टमाटर और निम्बू दोनों ही स्किन का रंग हल्का करने और दाग धब्बे हटाने का काम करते है और इनमे अगर दूध मिला लिया जाये तो अच्छा क्लींजर बन जायेगा दूध में टमाटर और निम्बू का रस मिला के रुई की मदद से चेहरे को साफ करे सारी गंदगी निकल जाएगी दिन में दो बार ऐसा करे कुछ ही दिनों में दाग धब्बे ख़त्म हो के चेहरे पे चमक आएगी.
3.दही और खीरा
दही और खीरा भी फेस को क्लीन करने दाग धब्बे हटाने और गोरा बनाने में अहम भूमिका निभाते है थोड़े से दही में खीरे का रस और शहद मिला ले और चेहरे पे मसाज करे फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो ले कुछ ही दिनों में चेहरा चमकने लग जायेगा
4.चावल का आटा ब्राउन शुगर बादाम और दूध
चावल के पानी या चावल के आटे से त्वचा मुलायम होती है और झुर्रिया ख़त्म होती है ब्राउन शुगर चेहर पे निशान मिटा के चमकती त्वचा देती है बादाम रंग निखारने का काम करती है इन सबको बराबर मात्रा में मिला के पाउडर बना ले और जब भी चेहरे को साफ करना हो इस पाउडर में दूध या गुलाब जल डाल के हल्के हाथो से दो मिनट तक मसाज करे फिर धो ले ऐसी चमक आपका कोई फेस वॉश भी नहीं दे पायेगा.
5.चावल का आटा और दही
चावल के आटे में दही मिला के भी चेहरा साफ कर सकते है ये भी अच्छा क्लींजर है इससे त्वचा मुलायम और चिकनी बनती है.
6.बैंकिंग सोडा और पानी
बैंकिग सोडा मृत त्वचा निकालने का काम करता है और इससे चेहरा भी साफ होता है बेकिंग सोडे में पानी मिला के तीस सेकंड तक हल्के हाथो से इसे फेस पे लगाए इसे ज्यादा देर या जोर से नहीं रगड़ना है वरना स्किन रेड हो सकती है या जलन हो सकती है ये पिम्पल्स वाली स्किन पे अच्छा काम करेगा.
7.मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल
मुल्तानी मिट्टी के बारे में तो हम बचपन से सुनते आये है की ये स्किन के लिए कितनी फायदेमंद होती है मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिला के हल्के हाथो से मसाज करनी है ऑयली स्किन वालो के लिए बहुत अच्छा क्लींजर है स्किन ड्राई है तो इसमें गुलाबजल की जगह दही मिला ले फेस चमकने लगेगा.
8.ककड़ी का रस और दही
अगर आपके चेहरे पे झाइयाँ और निशान है तो ककड़ी और दही का क्लीन्ज़र आपके लिए अच्छा काम करेगा दही में ककड़ी के रस और शहद मिला के दो मिनट तक मसाज करनी है और चेहरे को सादे पानी से धो देना है इसे आपकी झाइयाँ धिरे धिरे ख़त्म होगी और त्वचा मुलायम होगी.
9.संतरे के छिलके का पाउडर और दही
संतरे के छिलको का पाउडर निशान वाली त्वचा और जिसकी त्वचा की चमक खो चुकी है उनके लिए बहुत अच्छा माना जाता है दही के रस में संतरे का पाउडर मिलाना है और दो मिनट तक मसाज कर के धो लेना है खोई चमक वापस लौट आएगी और निशान भी धिरे धिरे ठीक हो जायेगे.
10.पुदीना नीम तुलसी और दही
तुलसी नीम पुदीना तीनो की पत्तियों को बराबर मात्रा में सूखा ले और पाउडर बना ले इन सबको बराबर मात्रा में मिला के रख ले और जब भी फेस क्लीन करना हो दही में मिला के हल्के हाथो से मसाज करके धो ले जिनके पिम्पल्स और निशान है उनके लिए ये अच्छा फेस क्लींजर है.