फेस पैक का नाम आप सबने सुना होगा और बहुत से लोगो ने लगाया भी होगा और जिसने नहीं लगाया वो भी लगाना शुरू कर दे क्यों ये बहुत फायदेमंद होता है जिसे लम्बे समय तक ख़ूबसूरती कायम रखनी है और पिम्पल्स झुर्रियों दाग धब्बो को दूर रखना है और हमेशा चेहरे को चमकदार रखना है तो अपनी त्वचा के अनुसार फेस पैक जरूर लगाए मै आपको कुछ घरेलू फेस पैक बता रही हूँ जो आपके लिए बहुत फायदेमंद सबित होंगे फेस पैक रोज नहीं लगाए हफ्ते में तीन से चार बार लगा सकते है.
1. मुल्तानी मिट्टी नीम पाउडर और गुलाब जल
अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है या पिम्पल्स होते है तो ये फेस पैक आपके लिए बहुत फायदेमंद सबित होगा आपको एक चमच्च मुल्तानी मिट्टी एक चमच्च नीम पाउडर जो आप नीम की पत्तियों को सुखा के बना सकते है या बाजार से ले सकते है या आप चाहिए तो ताजा नीम की पत्तियों को भी पीस के मिला सकते है और उसमे आवश्कता अनुसार गुलाब जल मिला ले इनका एक पेस्ट बना ले और चेहरे और गर्दन पे अच्छी तरह लगा ले और पंद्रह मिनट बाद सादे पानी से धो ले.
2.मसूर की दाल दूध और हल्दी
मसूर की दाल से दाग धब्बे मिट के रंग साफ होता है मसूर की दाल को पीस ले और छान के रख ले और जब भी फेस पैक लगाना हो दो चमच्च पीसी दाल ले उसमे आवश्कता अनुसार दूध डाले और चुटकी भर हल्दी डाल के एक पेस्ट बना के लगा ले और पंद्रह मिनट बाद धो ले.
3.ऑरेंज जूस और कॉफी
ऑरेंज और कॉफी दोनों ही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते है ऑरेंज का जूस निकाल ले जो बहुत आसान है आप चाहे तो हाथ से भी तीन से चार चमच्च जूस निकाल सकते है जूस में कॉफ़ी पाउडर डाल के उसका एक पेस्ट बना ले और फेस पे लगा ले और बीस मिनट बाद सादा पानी से चेहरा धो ले फेस पे ग्लो आएगा.
4.बेसन दही और दूध
बेसन से आप चेहरा धो भी सकते है और इसे फेस पैक की तरह लगा भी सकते है फेस पैक बनाने के लिए आपको बेसन हल्दी और दही की जरूरत पड़ेगी दही में आप बेसन हल्दी और निम्बू का रस मिला ले बीस मिनट बाद चेहरे को धो ले.
5.हल्दी और चन्दन
गुलाब जल को फेयर और ग्लोइंग स्किन के लिए जाना जाता है चन्दन पिम्पल्स और निशान मिटाता है तो गुलाब जल में चन्दन और निम्बू मिला ले चाहे तो उसमे मुल्तानी मिट्टी भी मिला सकते है ये पैक पिम्पल्स और निशान मिटा के रंग साफ करेगा.
6.मसूर दाल और चावल
मसूर दाल और चावल को बराबर मात्रा में पीस ले और उसमे दूध या दही को मिलाये और एक पेस्ट बनाये जो ज्यादा पतला भी नहीं हो और ज्यादा गाढ़ा भी नहीं हो इसे पंद्रह मिनट तक लगा के रखे और फिर साफ पानी से धो ले चेहरा मुलायम होगा और चमक आएगी.
7.बादाम दूध और शहद
चार से पांच बादाम को रात को भिगो दे और सुबह उन्हें पीस ले कच्चे दूध में पीसी बादाम हल्दी और शहद मिलाये और तीस मिनट तक चेहरे पे लगा के सादे पानी से धो ले रंग साफ होगा और दाग धब्बे सही होंगे.
8.चिरोंजी और कच्चा दूध
चिरोंजी को दो घंटे तक दूध में भिगो दे फिर उसी दूध में उसे पीस ले और उसमे शहद मिलाये और तीस मिनट तक इसे लगा के सादे पानी से धो ले पिम्पल्स वाली स्किन के लिए ये अच्छा फेस पैक है
9.ऑरेंज के छिलके और दही
ऑरेंज के छिलको को धूप में सूखा ले और पीस के पाउडर बना ले और उसमे दही मिला के एक पेस्ट बनाये पंद्रह मिनट बाद धो ले चेहरा चमकने लगेगा.
10.टमाटर का रस और मसूर की दाल और दही
टमाटर के रस में पीसी हुई मसूर की दाल का पाउडर शहद निम्बू का रस और दही डाले एक पेस्ट बनाये और पंद्रह से बीस मिनट बाद चेहरा धो ले दाग धब्बे मिट के रंग साफ होगा.
11.उबले चावल का पानी
अगर आपको साफ गोरा और झुर्रियों रहित चेहरा चाहिए तो चावल का पानी आपके लिए बेस्ट है चावल को उबाल ले और उसे उबालने के बाद जो पानी बचता है उसे हल्के हाथो से मसाज करते हुए दस मिनट तक लगा के छोड़ दे फिर सादे पानी से धो ले चेहरा बहुत ज्यादा चमकदार हो जायेगा.
12.कद्दू और दूध
कद्दू की गिरी निकाल ले और उसमे कच्चा दूध मिलाये और एक पेस्ट बनाये उसे लगा के दस मिनट बाद चेहरा धो ले जिसकी त्वचा का रंग असमान है और गहरी रंगत से परेशान है उनके लिए ये अच्छा साबित होगा.
13.अंडा निम्बू और शहद
अंडे का फेस पैक लगाने से झुर्रियों दूर होती है और फेस पे शानदार चमक आती है अंडे के सफ़ेद हिस्से को ही काम में ले सफ़ेद हिस्से में निम्बू का रस और शहद मिला के चेहरे पे लगाए बीस मिनट बाद चेहरा धो ले.
14.हल्दी और दही
सालो से हल्दी को सुंदरता बढ़ाने के लिए काम में लेते आये है हल्दी रंग साफ करने के साथ साथ फेस को चमकदार बनाती है आप हल्दी में दही मिला के भी फेस पैक बना सकते है हल्दी और दही को मिला के फेस पैक बना ले और पंद्रह मिनट बाद धो ले.
15.केले और दूध
अगर आपकी त्वचा बहुत रुकी है तो ये आपके लिए बेस्ट है थोड़ा सा केला ले और उसमे दूध और शहद मिलाये दो से चार मिनट तक हल्के हाथो से मसाज करे फिर बीस मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो ले चेहरा मुलायम और चमकदार होगा.