अजीब मामला – 18 साल का लड़का हुआ Pregnant, 4 महीने का बच्चा पल रहा है पेट में
माँ बनना हर महिला के लिए एक खास पल होता है और ये एक अलग ही अनुभव और खुशी होती है जो शायद शब्दो में बयान करना भी मुश्किल है महिलाये बच्चो को जन्म देती है ये तो हम हमेशा से ही देखते आये है पर आजकल टेक्नोलोजो कुछ ज्यादा ही एडवांस हो गयी है जो भी हम जानते है जिससे पुरुषो के भी बच्चे पैदा करने में कोई दिक्कत नहीं है पर आज हम जो सच्चाई आपको बताने जा रहे है वो टेक्नोलॉजी का कमाल नहीं है बल्कि खुदरत की देन है.
जिससे एक औरत नहीं एक लड़का pregnant है ये मामला दरसल ब्रिटेन का है जहाँ एक 18 साल का लड़का pregnant है जो आजकल सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है युवक का नाम मिके चनेल है और वो अमेरिका के बोस्टन का निवासी है मिके के pregnant होने के पीछे उसके शरीर में मौजूद फीमेल रिप्रोडक्टिव सिस्टम का होना है जिससे उसका शरीर अंदुरुनी तरीके से औरतो की तरह काम करता है और यही उसके प्रेग्रेंट होने का कारण है जब स्थानीय मिडिया ने मिके और उसके परिवार वालो से बात की तो पता चला की जब उसकी माँ गर्भवती थी तो डॉक्टर ने कहा था की लड़की होगी पर हुआ लड़का.
जैसे जैसे मिके बड़ा होने लगा उसकी हरकते लड़कियों जैसी होने लगी लड़कियों की तरह बोलना, चलना, उठना बैठना, मेकअप करना और लिपस्टिक लगाना और लड़कियों की तरह पर्स रखना तो उसकी फेवरेट चीजों में से एक है जिसकी वजह से लोग उससे बहुत चिढ़ाते भी है पर इससे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है मिके के अनुसार उसका हमेशा से सपना था की वो परेंट्स बने और अब वो बहुत खुश है क्यों की उसका सपना पूरा होने जा रहा है और मिके के अनुसार इससे उसकी माँ भी खुश है और वो चाहते है की जल्दी से जल्दी उसका बच्चा इस दुनिया में आये और वो उससे गोद में उठाये ये वाकई में अपने आप में एक अलग मामला है और मिके चाहते है की उनका ये फैसला और कुदरत की देन से जो बच्चा होने वाला है उसके बारे में पूरी दुनिया जाने इसलिए उन्होंने इससे सोशल मिडिया पर शेयर किया है.