एक शख्स 30 साल में 47 बच्चो का पिता बन चुका है और हजारो औरते और चाहती है उससे बच्चा
आज हम आपको ऐसे एक शख्स के बारे में बताने जा रहे है जो 30 साल की उम्र होते होते 47 बच्चो का पिता बन चुका है और 10 बच्चो का कुछ दिन में और बनने वाला है अब आप सोच रहे होंगे की उसने जरूर बहुत सी शादिया कर रखी होगी लेकिन ऐसा नहीं है ये शख्स एक स्पर्म डोनर है जिससे ये इतने बच्चो का बायोलॉजिक पिता बना है सबसे पहले ये बता दे की स्पर्म डोनर होता क्या है.
स्पर्म डोनर क्या होता है
स्पर्म डोनेशन ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें पुरूष के स्पर्म को संभालकर रखा जाता है और उसका उपयोग उस महिला के लिए किया जाता है, जिसका जीवनसाथी किसी कारण से बच्चे को जन्म नहीं दे पाता है स्पर्म डोनर की उम्र 18 से 39 साल के बीच में होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- हद है ! यहाँ लड़की की शादी कुत्ते से की जाती है
केल गॉर्डी की कहानी स्पर्म डोनर के रूप में
केल गॉर्डी (Kyle Gordy) अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं. उनकी उम्र की बात करे तो महज 30 साल है. द मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार वह जल्द ही 57 बच्चों के बॉयलोजिकल पिता बन जायेंगे अब तक वो 47 बच्चो के पिता तो बन चुके है उनकी कहानी थोड़ी दिलचस्प तो है ही साथ ही थोड़ी दुखी करने वाली भी है क्यों की केल कहते है की उन्हें इस बात की खुशी है और सुकून मिलता है की वो किसी का परिवार पूरा करने में किसी की मदद कर रहे है पर साथ ही स्पर्म डोनर को जो परेशानिया होती है वो उन्हें भी हो रही है खासतौर से उनकी शादी में परेशानी आ रही है कोई भी लड़की उनसे शादी को तैयार नहीं है कोई भी लम्बे समय तक उनके साथ रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहती हैउनसे वही महिलाये सम्पर्क करती है जिन्हे बच्चा चाहिए होता है नहीं तो उनसे महिलाये दूरी बना के रखती है केल के अनुसार उनके स्पर्म डोनेट से अधिकतर सारी pregnancy सफल रही है और इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पेज भी बना रखा है जहाँ औरते उनसे स्पर्म डोनेट के लिए सम्पर्क करती है.
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते है बिहार की ऐसी जगह के बारे में जहाँ शादी के लिए मेला लगता है
उम्मीद है एक दिन मेरा भी घर बसेगा
केल का कहना है की बहुत सी औरते ऐसे भी थी जो अपने बच्चे के बॉयोलॉजिकल फादर को देखना चाहती थी और उनमे से कुछ औरते कुछ दिन केल के सम्पर्क में भी रही पर कुछ दिन बाद उन्होंने भी सम्पर्क तोड़ लिया केल का मानना है की कोई खास ही होगी जो उन्हें अपनाएगी केल अभी स्पर्म डोनेसन का काम लगातार करना चाहते है एक तरह से यही उनके कमाई का जरिया है केल के अनुसार अब तक 1000 से ज्यादा महिलाये उन्हें स्पर्म डोनेसन के लिए सम्पर्क कर चुकी है और बहुत सी औरते तो ऐसी भी है जो उन्हें डोनेसन से जन्मे बच्चे की फोटो भी भेजती है और कई तो बच्चो से मिलवा भी देती है.