OMG 4.26 लाख में 7 सीटर कार वो भी शानदार लुक के साथ
हर आम आदमी का सपना होता है की उसके पास एक छोटी या बड़ी जैसी भी हो एक गाड़ी जरूर होनी चाहिए जिससे वो कही सफर करे तो परेशानी नहीं हो क्यों की बाइक का सफर भी अच्छा होता है पर हर मौसम में बाइक का सफर करना मुश्किल रहता है और अपनी फैमिली को खासतौर से बच्चो को बाइक पर या बस में ले जाना मुश्किल होता है लेकिन बहुत से लोगो का इतना बजट भी नहीं होता है की वो कार में सफर कर सके और अगर सस्ती कार लाने की सोचते भी है तो फैमिली बड़ी हो तो टाल देते है क्यों की सस्ती कार अधिकतर छोटी आती है लेकिन आज हम आपके लिए ऐसी कार का ऑप्सन लेकर आये है जो आपकी हर जरूरत के हिसाब से फिट बैठेगी चाहे बजट की बात हो लुक की या फिर बड़ी गाड़ी की क्यों की हम जो आपके लिए ऑफर लेकर आये है वो 7 सीटर कार का है और वो भी ऐसी 7 सीटर जिसको चलाने में खर्च भी कम आएगा.
Datsun GO PLUS
हम जिस गाड़ी की बात कर रहे है वो है Datsun GO plus जो 7 सीटर तो है ही साथ ही इसका लुक भी शानदार है और ये ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों वेरियंट में मिलती है और ये मात्र एक लीटर पेट्रोल में 18.57 से 19.02 किलोमीटर तक चल सकती है और इस गाड़ी में 1198 सीसी का इंजन दे रखा है और इसे 7 वैरियंट में लांच किया गया है और इसे कंपनी ने 6 कलर में मार्केट में उतारा है और इसकी कीमत की बात करे तो ये 4.26 लाख से शुरू है और 7 लाख में इसका सबसे हाई model मिल जाता है.
Maruti Suzuki Eeco
ये कार भी जिसे बड़ी कार पसंद है उनके लिए परफेक्ट है क्यों की ये देखने में भी अच्छी है और रेट भी कम है जो एक आम आदमी के बजट में आ सकती है और ये 5 और 7 सीटर दोनों तरह से मिलती है अब देखना आपको ये है की आपके लिए 5 सीटर बेस्ट है या 7,और ये भी एक लीटर पेट्रोल में 16.11 किलोमीटर और चल सकती है और सीएनजी में ये 20.88 किलोमीटर तक चल सकती है और कीमत की और जाये तो ये 4.53 से शुरू है और 5.89 में इसका सबसे अच्छा Model मिल जाता है इसमें भी ग्राहकों की पसंद को देखते हुए 5 कलर में मार्केट में उतारा है.