ये कैसी कुप्रथा है जहाँ जवान होते ही पिता ही बेटी का पति बन जाता है
Weird Marriage-समाज में कुप्रथाओ की कमी नहीं है बहुत सी जगह ऐसे रीति रिवाज सालो से चले आ रहे है जिससे लोग मजबूरी में निभाते है और उनका विरोध करते है तो समाज से बहिस्कार, परिवार से बहिस्कार जैसी धमकिया दी जाती है जिससे कुछ लोग तो इन्हे मजबूरी में निभाते है और कुछ लोग परम्परा मानकर निभाते रहते है क्यों की उनके पास और कोई रास्ता भी नहीं होता है अब इस बात का अंदाजा आप खुद ही लगा सकते है एक बाप और बेटी का रिश्ता कितना ज्यादा पवित्र माना जाता है और उसी पिता की बेटी से शादी करा दी जाये सोच कर भी बुरा लगता है हालांकि वो पिता सौतेला होना चाहिए लेकिन पिता पिता ही होता है चाहे सौतेला हो या कैसे भी लेकिन ये भी सालो से चली आ रही परम्परा है तो आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है.
ये भी पढ़ें- देखने लायक है आपस में कैसे लड़ रहे है किंग कोबरा, ये नज़ारा तो आपने फिल्मो में ही देखा होगा
कुप्रथाओं के कारण बहुत सी महिलाओ की जिंदगी आज भी बर्बाद होती है ये तो हम सब जानते है और एक ऐसी ही जिंदगी ही बर्बाद होने वाली कुप्रथा बांग्लादेश के मंडी जनजाति की भी है जहां एक पिता अपनी बच्ची का पालन पोषण करता है और जैसी ही वो जवान होती है वो उसका पति बन जाता है इसे गन्दी प्रथा नहीं तो क्या कहेंगे ये कुप्रथा बांग्लादेश के मंडी जनजाति में पाई जाती है जब कोई पुरुष किसी विधवा से विवाह करता है तब ही ये तय कर दिया जाता है की अगर उस महिला के कोई बेटी है तो वो बेटी आगे चलकर उस शख्स की पत्नी बनेगी जो उसका पिता बना है और ऐसा ही होता है जब भी इस समुदाय में कोई पुरुष कम उम्र की विधवा से विवाह करता है तभी ये फाइनल हो जाता है कि उसकी सौतेली बेटी को उसकी बीवी बनाया जायेगा जिस पुरुष को बच्ची छोटी उम्र में पिता कहकर बुलाती है वो ही आगे चलकर पिता कहना बंद कर देती है और फिर उसके बच्चे उससे पिता बुलाने लग जाते है जो बहुत ही बुरी परम्परा ने से एक है ये कुप्रथा आज से नहीं है, बल्कि सदियों से यहाँ चली आ रही है.
ये भी पढ़ें- King Cobra or Nevle Ki Ladai किंग कोबरा को नेवलों के झुण्ड ने घेरा ,ऐसा नज़ारा आपने फिल्मो में देखा होगा
इस कुप्रथा के पीछे का कारण ये लोग मानते है की उस औरत का पति अपनी पत्नी और बेटी दोनों की लम्बे समय तक सुरक्षा कर सकता है सुरक्षा तो वो चाहे तो पिता बनकर भी की जा सकती है इस कुप्रथा के कारण यहाँ मंडी जनजाति की कई लड़कियों का जीवन बर्बाद हो चुका है एक तो पिता को पति बनाना जो पहले ही लड़की की शादी की उम्र होते होते बूढ़ा होने पर आ जाता है और कुछ सालो बाद फिर वही वो विधवा हो जाती है और उसकी दूसरी शादी की जाती है और उसकी बेटी की उसके पति से शादी की जाती है यही वहाँ चलता रहता है.