आधार कार्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए
आधार कार्ड आजकल की जरूरत बन चुका है इसके बिना कोई भी महत्वपूर्ण काम आप नहीं कर सकते है चाहे वो किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो या फिर कोई भी निजी कार्य हो हर जगह आधार कार्ड जरूरी है यहाँ तक वैक्सीन के लिए भी आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ी होगी बहुत से तो ऐसे काम होते है जहाँ आपको आधार नंबर देने होते है और वो वेरीफाई होते ही आपका काम हो जाता है लेकिन बहुत से ऐसे काम होते है जहाँ आधार में जुडी कोई भी जानकारी अगर गलत हो तो आपका काम अटक जाता है जैसे नाम अड्रेस उम्र कुछ भी हो सकता है तो अगर आपके भी आधार में ये छोटी मोटी गलतिया है तो हम आज आपको ये बताएंगे की आप खुद से इन सब को कैसे सही कर सकते है.
1. इसके लिए सबसे पहले आपको ssup.uidai.gov.in को ओपन करना है
2.यह आने के बाद आपको proceed और इसके बाद अपडेट आधार का ऑप्सन दिखाई देगा जिसपे आपको क्लिक करना है.
3.इसके बाद फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा और वो आपसे आपके 12 अंको के आधार नंबर मांगेगा और जब आप नंबर डाल देंगे तो पेज खुल जायेगा और फिर नंबर डालने के बाद आपके पास सेंड otp का ऑप्सन दिखेगा जिसपे आपको क्लिक करना है और जो भी आपने आधार बनाते समय अपना नंबर दिया था उसपे otp जायेगा जिससे आपको उसमे भरना है.
4.फिर आपके पास नया पेज खुल जायेगा और आपका नाम पता जेंडर जैसी जरूरी जानकारी पूछी जाएगी जिसमे आपको जो भी सही करना है वो भर सकते है और भरने के बाद आपके पास फिर एक बार otp जाएगी जिसको वेरीफाई करने के बाद आपके पास उससे सेव करने का ऑप्सन आएगा उससे सेव कर ले.
अड्रेस और जेंडर कैसे चेंज करे अगर आपको आपका जेंडर या उम्र या फिर अड्रेस कुछ भी बदलना है तो ssup.uidai.gov.in पे जायेंगे तो प्रोसेड to अपडेट का जो ऑप्सन होगा उसपे क्लिक करना है और अपना आधार नंबर डालने के बाद आपके नंबर पर otp जायेगा otp डालने के बाद पेज लॉगिन हो जायेगा जिसके बाद आपको जो भी बदलाव करना है उसपे क्लिक करे और उससे सही करके सेव कर दे और फिर दुबारा जो otp जायेगा वो डाल दे और अपडेट कर दे इस तरह जो भी आपके आधार में गलती है उससे आप सही कर सकते है.