मात्र 399 रूपए का AC जिससे Online या Offline कही से भी ले सकते है
गर्मी का मौसम लगभग दस्तक दे चुका है और लोग आने वाली गर्मी को देखते हुए कूलर, पंखे ,AC जैसी चीजों को ठीक करने में या नया खरीदने में लग गए है क्यों की अभी ऐसी चीजे डिस्काउंट पे मिलती है और मिडिल क्लास लोग कूलर पंखे को AC से ज्यादा महत्व देते है क्यों की AC थोड़ा महंगा पड़ता है जो हर किसी के लिए AC खरीदना पॉसिबल नहीं होता है.
लेकिन अगर किसी को AC पसंद है और वो सिर्फ महंगा होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे है तो ऐसे लोगो के लिए आज हम सस्ती AC का ऑफर लेकर आये है जो हर आम आदमी क्या कोई भी उससे खरीद सकता है क्यों की उसकी कीमत पंखे से भी कम है और ये छोटे आकार में आता है जिससे कही भी उठा के भी ले जा सकते है और कही भी रख सकते है.
इस AC की कीमत 138 रूपए से शुरू होती है और ये बढ़िया से बढ़िया 2000 रूपए तक मिल जाता है और अगर आपको पढ़ते समय टेबल पर रखना है या खाना बनाते समय या कही भी काम में लेना है जहाँ कूलर पंखे नहीं लगे हुए है या उससे भी आपकी गर्मी कम नहीं हो रही है तो 399 रूपए वाला आपके लिए ठीक है आप 138 का लेते है तो ये बहुत ज्यादा छोटा हो जायेगा तो हम आपको इसकी राय नहीं देंगे अगर आपको बैडरूम में लगाना है या एक जगह स्थाई रूप से रखना है या लगाना है तो 1299 वाला आपके लिए बेस्ट है क्यों की ये अच्छी ठंडक देता है और इसमें LED लाइट भी दी गयी है जो 7 रंग बदलती है और ये ठंडक देने के साथ 2 और काम करता है वो है Humidifie और purify करना इसके लिए इसमें पानी डालना होता है और एक बार पानी डालने के बाद ये पानी 8 घंटे तक चल जाता है.
Mini portable Ac
ये एक बहुत छोटा बॉक्स की तरह आता है जिसमे अलग अलग डिज़ाइन आती है और इसमें बर्फ डालने की ट्रे दी जाती है जिसमे आप पानी या बर्फ डाल सकते है और AC जैसा मजा ले सकते है और आप इसे कही भी आसानी से ले जा सकते है अगर आपको खरीदना है तो हम लिंक दे रहे है वहाँ से भी आप ले सकते है.