14 साल दोनों बेस्ट फ्रेंड रही फिर लिंग बदलकर कर ली शादी, क्या लड़की से लड़का बनना इतना आसान है
लोग कहते हैं प्यार अंधा होता है इसके लिए लोग कुछ भी कर जाते है ऐसे बहुत से मामले सामने आते रहते है जिसमे लोग प्यार में किसी भी हद तक गुजर जाते है आज हम आपको ऐसे मामले से अवगत कराते है जिससे सुनेगे तो आप भी सोचने पे मजबूर हो जायेंगे की प्यार इतना अँधा होता है क्या ,की कोई प्यार में लड़की से लड़का बन जाये और फिर शादी कर ले दरअसल इसमें दो लड़कियों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है लेकिन ये प्यार आम लोगो से थोड़ा अलग है क्यों की ये दोनों लड़कियाँ है जिन्हे आपस में प्यार हुआ है और ये दोनों बेस्ट फ्रेंड्स है इन दोनों फ्रेंड्स की मुलाकात 14 साल पहले पहली बार स्कूल में हुई थी लेकिन अब इनकी कहानी में एक नया मोड़ आ चुका है अब इनकी दोस्ती दोस्ती नहीं रही. बल्कि ये पति पत्नी बन चुके है और पति पत्नी बनने के लिए इनमे से एक लड़की ने अपना लिंग परिवर्तन करा लिया है
ये कहानी 25 वर्षीय हारून और 26 वर्षीय कायला कापनेर की है। ये बचपन से बेस्ट फ्रेंड रही है और एक दूसरे से इतना प्यार करती है कि इन्होने शादी का फैसला किया पर इनको समलैगिंग होने की वजह से परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन ये फिर भी पीछे नहीं हटी और इनमे से एक लड़की हारून ने लड़का बनने का निर्णय लिया और फिर ऐसा ही किया अपना लिंक परिवर्तन कराकर ये लड़की से लड़का बन गयी और फिर दोनों ने शादी कर ली ये दोनों स्कूल के समय से दोस्त थी स्कूल छोड़ने के बाद हारून और कायला दूर हो गए लेकिन उसके बाद भी दोनों ने लगातार संपर्क बनाये रखा और 6 साल बाद ये फिर मिले और फिर इन्होने शादी का निर्णय लिया.
मुश्किल समय में एक-दूसरे के साथ बने रहे
हारून ने बताया कि कायला से बढ़िया जीवनसाथी उन्हें नहीं मिल सकता कायला ने हमेशा से उनका हर परिस्थिति में साथ दिया है उसने ही उनका जेंडर बदलने में सहयोग किया फिर जब हारून पूरी तरह से लड़की से लड़का बन गया तो दोनों ने पिछले साल शादी कर ली.
एक स्कूल में थी दोनों
अपनी लाइफ के बारे में बताते हुए इन्होने कहा की उनका रिश्ता दोस्ती पर आधारित है उन दोनों के विचार बहुत ज्यादा मिलते है वह शुरू से ही हर काम में एक दूसरे का साथ देते है और मुश्किल वक़्त में भी साथ खड़े रहते हैं कायला के अनुसार उनकी मुलाकात टेनेसी के एक स्कूल में हुई थी हालांकि वो 6 महीने ही स्कुल में साथ पढ़ी थी फिर हारून अपने परिवार के साथ दूसरी जगह शिफ्ट हो गयी थी लेकिन फिर भी दोनों सोशल मीडिया की मदद से संपर्क में रही और आखिरकार दोनों ने शादी कार ली.
ये भी पढ़ें- ये कैसी कुप्रथा है जहाँ जवान होते ही पिता ही बेटी का पति बन जाता है