Aunty ka video viral शराब के नशे में दो घूंट पिला दे.. पर जमकर नाची आंटी, देखने वाले भी शर्मसार
Sharab ke Nashe me aunty ka video viral- इंटरनेट पर रोज लाखो वीडियो वायरल होते है जिसमे से कुछ नशे में धुत लोगो के वीडियो भी होते है ऐसा ही एक नशे में धुत आंटी (Aunty) का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जायेंगे की ये क्या हो रहा है नॉर्थ इंडियन शादियों (Indian Wedding) में नशे में धुत होना कोई बड़ी बात नहीं होती है अक्सर हम नशे में लोगों को डांस फ्लोर (Dance Floor) पर नाचते कूदते देखते है और कई बार तो इनकी हरकते कुछ ज्यादा ही दिख जाएगी और ऐसा ही एक वीडियो सोशल मिडिया पर आजकल धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
दो घुट पीला दे पर जमकर नाची आंटी
वीडियो में हम देख सकते हैं कि शादी में आईं एक आंटी नशे की हालत में लग रही है या शराब के गाने में डांस करने के लिए नशे की एक्टिंग कर रही है ये तो नहीं कह सकते है पर आंटी दिल खोलकर डांस कर रही हैं 1985 में आई फिल्म काला सूरज’ का गाना ‘दो घुट पिला दे साकिया’ से तो हम सब वाकिब है और शादियों और पार्टियों में ये खूब बजता भी है तो आंटी के डांस के दौरान भी बैकग्राउंड में यही गाना बज रहा है ये वीडियो कुछ समय पहले का है पर एक बार फिर सोशल मीडिया पर ये धूम मचा रहा है जिसमे बैगनी कलर की साड़ी पहने एक आंटी बुरी तरह नशे में धुत लग रही है और शराब की एक बोतल हाथ में लेकर डांस कर रही है और रोकने से भी नहीं रुक रही है जैसा की वीडियो में आप देख सकते है कुछ लोग उन्हें रोकने की भी कोशिश कर रहे है पर वो फिर भी नहीं मान रही है.
ये भी पढ़ें- देखने लायक है आपस में कैसे लड़ रहे है किंग कोबरा, ये नज़ारा तो आपने फिल्मो में ही देखा होगा
वीडियो शुरू होते ही आंटी एक अन्य महिला को अपने साथ डांस करने के लिए अपनी तरफ खींचती है और फिर हाथ में बोतल लेकर जमीन पर लोट कर नाचने लगती है. दूसरी महिला दूर हटने की कोशिश करती है तो वह महिला को फिर अपनी तरफ नाचने को खींच लेती है और उससे भी पीने और उसके साथ डांस करने के लिए कहती है एक दूसरी महिला उसे फर्श से उठाने की कोशिश करती है लेकिन वो नहीं मानती है और उससे भी अपनी तरफ खींचने की कोशिश करती है और साथ ही वो दूसरे लोगो को भी डांस के लिए खींचने की कोशिश करती नज़र आ रही है, लेकिन पहले वो दो घुट और पीती है है और डांस करती है.और ये सीन कुछ मिनटों तक चलता है और मेहमान मनोरंजन के साथ महिला के डांस परफॉर्मेंस का आनंद लेते नज़र आ रहे है.
ये भी पढ़ें- King Cobra or Nevle Ki Ladai किंग कोबरा को नेवलों के झुण्ड ने घेरा ,ऐसा नज़ारा आपने फिल्मो में देखा होगा
(डिस्क्लेमर: शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है हम किसी भी रूप में शराब के सेवन का प्रचार/विज्ञापन नहीं करते हैं.)