बच्चे पैदा करने पर कंपनी ने ऑफर किया 12 लाख और सरकार भी देती है 6000 महीना
चीन के बारे में ये तो हम सब जानते है की ये जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में पहले नंबर है और यहाँ दुनिया की 18.54 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है और इसी बड़ी हुई जनसंख्या को कण्ट्रोल करने के लिए 1979 में चीनी सरकार ने वन चाइल्ड योजना लागू की थी जिससे सबको एक बच्चा पैदा करने पर जोर दिया गया था और इस योजना का चीन के लोगो ने पालन भी किया और अब वहाँ की स्थिति ये हो चुकी है की वहाँ युवाओ से ज्यादा बुजुर्ग लोग है.
जिससे वहाँ काम करने वालो की संख्या भी घट गयी और वहाँ की अर्थव्यवस्था इस कारण डगमगाने लगी है इससे देखते हुए चीन ने 2015 में वन चाइल्ड की नीति ख़त्म कर दी और सरकार और कम्पनिया जनसंख्या बढ़ाने के लिए लुभावने ऑफर देने लगी बच्चे पैदा करने पर कम्पनिया साल भर तक की छूटी और लाखो रूपए देने लगी है जिससे चीन की आबादी बढ़ सके एक चीनी कंपनी ने तो बच्चे पैदा करने पर शानदार ऑफर की पेशकस की है कंपनी ने घोषणा की है की तीसरा बच्चा पैदा करने पर कंपनी 11.50 लाख नकद और साथ ही एक साल की छुट्टी भी देगी ये बोनस राशि कंपनी ने तीसरे बच्चे के जन्म पर रखी है और पहला बच्चा पैदा करने पर ये कंपनी 30 हजार युआन यानि भारत के हिसाब से 3.54 लाख रुपय देगी और दूसरे बच्चे के जन्म के समय 7 लाख रूपए देगी.
बहुत सी जगह सरकारी मदद भी दी जाती है
चीन में बहुत सी स्थानीय सरकारे भी है जो अपने हिसाब से जनसख्या बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन देती रहती है Panzhihua एक शहर है जहाँ के प्रशासन ने दूसरा या तीसरा बच्चा पैदा करने पर 6 हजार रूपए महीने देने की घोषणा की है और चीनी सरकार की बात करे तो पहले ही 90 दिनों तक मैटरनिटी अवकाश देने की घोषणा कर चुकी है अब देखना ये है की इन सबका चीन की जनता पर क्या प्रभाव पड़ता है और ये सारी चीजे जनसख्या बढ़ाने में काम आती है या नहीं.