चेतावनी ! अगर ये गलती करेंगे तो Driving Licence सस्पेंड कर दिया जायेगा जानिए नये नियम के बारे में
बहुत से ऐसे लोग होते है जो तेज गाड़ी चलाते है या फिर wrong side गाड़ी चलाते है जिसकी वजह से आये दिन हजारो दुर्घटनाये होती रहती है और बेकसूर लोग इसका शिकार बनते है और इसकी वजह से उनके चालान (challans ) भी कटते रहते है पर फिर भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आते है उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले की ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगो के लिए आजकल कुछ ज्यादा ही सख्ती दिखा रही है जिसे देखते हुए गाजियाबाद में आजकल लापरवाही से वाहन चलाने वालो पर नकेल कसने के लिए नया कानून लागु किया गया है जिसमे जो भी चालक wrong side में वाहन चलाएगा उसका लाइसेंस (Licence) निलंबित किया जायेगा हालांकि दो बार तक उससे चालान काट के छोड़ दिया जायेगा पर 3 बार ऐसा करने पर उसका लाइसेंस निलबिंत ( DL Suspended) कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर भी नहीं कटेगा चालान बस ये काम करना होगा
गाजियाबाद में पिछले 2 महीने में wrong side गाड़ी चलाने के लिए 5 हजार से ज्यादा चालान काटे जा चुके है गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस का कहना है की इस बारे में आरटीओ (RTO) से बात हो चुकी है और ये कानून पूरे जिले में लागू कर दिया गया है गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इससे दुर्घटनाओ में कमी आएगी गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के इस फैसले की हर जगह सराहना हो रही है और उम्मीद की जा रही है की हर जिले में ऐसे कानून लागू किये जायेंगे जिसे दुर्घटनाये होने में कमी आएगी और बेकसूर लोग हादसे का शिकार होने से बच पाएंगे नया मोटर व्हीकल एक्ट (motor Vehicles Amendment Act 2019) लागू होने के बाद जुर्माने की राशि भी पहले के बदले काफी ज्यादा की जा चुकी है लेकिन जो लोग नियम तोड़ते है वो आज भी वैसा ही कर रहे है जिसे देखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस का ये फैसला वाकई में काबिले तारीफ है और उम्मीद की जा रही है की लोग अब ट्रैफिक नियमो का पालन करेंगे.
ये भी पढ़ें- चेतावनी ! बाइक ,स्कूटर पर बच्चों को बैठाया तो देना होगा चालान, जरुर पढ़ें नियम