बेडरूम में इन वास्तु टिप्स को अपनाने से चमक जायेगीं किस्मत
आजकल लोगो में कही रिश्ते खराब हो रहे है तो कही बीमारियों ने घर बना लिया है इसका कुछ कारण आजकल की जीवन शैली है तो कुछ आपसी समझ का अभाव तो कुछ हमारे द्वारा की जाने वाली गलतियां है क्यों की आज कल लोग इतने मॉर्डन होते जा रहे है की वो हर चीज को नजर अंदाज करते है पुराने लोगो की कहे या वास्तु की वो कुछ चीजों या जगह को शुभ अशुभ मानते है पर कुछ लोग इन चीजों को नहीं मानते है जिससे उन्हें कम ज्यादा नुकसान जरूर उठाना पड़ता है बेडरूम को हम लोग बस आराम के लिए समझते है और तरह तरह की चीजों से सजाते है लेकिन जाने अनजाने ऐसी गलतिया कर बैठते है जिससे वास्तु के हिसाब से नुकसानदायक माना जाता है और इससे शारीरिक और मानसिक और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है तो हमे कुछ ऐसी चीजे है जिनका बेडरूम में ध्यान रखना चाहिए जैसे
1.हम लोग पलंग को सिर्फ आराम करने का जरिया समझते है और जहाँ भी सही जगह या खाली जगह लगती है बेड को रख देते है जो बहुत गलत है अगर हम वास्तु की बात करे तो बेड का सिरहाना या कहे की जो व्यक्ति बेड पे सो रहा है उसका सिर पूर्व या दक्षिण की तरफ हो तो शुभ माना जाता है इस तरफ सिरहाना रखने से नींद अच्छी आती है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है और अगर इन दोनों दिशाओ में पॉसिबल नहीं है तो पश्चिम दिशा में भी रख सकते है पर इसके लिए पश्चिम दिशा में आपके सिर के पीछे दीवार होनी चाहिए और बेड लगाते समय कोने में कभी ना लगाए बेड के दोनों तरफ रास्ता छोड़के लगाए वास्तु की बात करे तो दक्षिण दिशा की तरफ सिर करके सोने से नींद अच्छी आती है और भाग्य आपका साथ देता है और पूर्व दिशा की और पैर कर के सोने से धन और मान सम्मान में बढ़ोतरी होती है सोते समय कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ पैर नहीं करने चाहिए इससे आपको मानसिक और शारीरिक अशांति हो सकती है और कभी भी कमरे के दरवाजे के सामने बेड को नहीं रखना चाहिए इससे धन का नुकसान होता है और दिमाग अशांत रहता है अगर किसी का बेडरूम छोटा है और पलंग सामने आ रहा है तो गेट पे पर्दा लगा के ही रखे.
2.पलंग के सामने शीशा कभी ना लगाए
आजकल हर बेडरूम में शीशा होता है चाहे बड़ा हो या छोटा लेकिन शीशा लगाते समय हमेशा ध्यान रखे की शीशा हमेशा ऐसी जगह हो जहाँ से आपका बेड नहीं दिखाए दे और ना ही शीशा लगा हुआ बेड बनाये और अगर ऐसा है की शीशा रखने की जगह नहीं है तो शीशे को सोते समय कपडे से ढक के सोये.
3.बेड के आसपास ये होना भी अशुभ माना जाता है
पलंग के आसपास या जहाँ तक हो सके बैडरूम में पानी की फोटो ना लगवाए और ना ही बैडरूम में देवी देवताओ की तस्वीर लगाए ये वास्तु के हिसाब से सही नहीं माना जाता है और बेड के सिरहाने अक्सर लोग पानी या खाना रख देते है जो भी एक तरह बीमारियों को न्योता देना होता है और बेड के नीचे चपल जूते रखने से भी बचे इससे कहा जाता है की धन की हानि होती है.
First of all ,you have picked a very unique theme . I think i might design something similar for a future project that i want to build . On top of that ,i in fact enjoy most of your writing and your different point of view. Thank you
Thank you so much