सिंगापुर में बनाई जा रही है सीवेज के पानी से बीयर, जिसका नाम न्यूब्रू बीयर है
eWater Singapore Beer : ऐसे तो एल्कोहॉल बेस्ड किसी भी ड्रिंक की बात करे वो स्वास्थ्य के लिहाज से सही नहीं होती है लेकिन फिर भी दुनिया में बहुत से लोग इन चीजों का सेवन करते है जिसमे बीयर (Beer) लोकप्रिय पेय पदार्थों में से एक है जिससे लोग बहुत शोक से पीते है इसे बनाने के लिए पानी को ज्यादा काम में लिया जाता है सिंगापुर (Singapore Beer Made of Urine) में बीयर बनाने के लिए पानी की कमी थी इसलिए उन्होंने इसके लिए अलग ही तरीका ढूंढ लिया है यहाँ बीयर बनाने के लिए सीवेज के पानी को काम में लिया जा रहा है जो गंदा होता है ये तो सभी जानते है जो जल -मल का गंदा पानी होता है वही सीवेज का पानी होता है बीयर बनाने के लिए इस पानी को पहले अच्छी तरह से फिल्टर कर लिया जाता है और फिर बीयर बनाने के लिए इससे काम में लिया जाता है सिंगापोर (Singapore) की बात करे तो वहाँ अभी पानी की कमी है जो पीने के लिए भी परेशानी पैदा हो रही है तो बीयर बनाने के लिए कहाँ से लाये तो इसके लिए वो सीवेज के पानी को फ़्लिटर करते है और फिर बीयर बनाते है इस बीयर का नाम न्यूब्रू रखा गया है जो लोगो को बहुत पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ें- देखने लायक है आपस में कैसे लड़ रहे है किंग कोबरा, ये नज़ारा तो आपने फिल्मो में ही देखा होगा
Brewing beer from urine, would you want to try it?
Read @ANI Story | https://t.co/R2FRdltbau#BEER #beerbrewing #beers pic.twitter.com/pkZHIijqvr
— ANI Digital (@ani_digital) May 27, 2022
लोगो ने कहाँ स्वाद मस्त है
न्यूब्रू नाम की इस बीयर की बात करे तो इसे 8 अप्रैल को राष्ट्रीय जल एजेंसी पीयूबी और स्थानीय बियर ब्रूवरी Brewerkz ने लॉन्च किया गया है. इसे सिंगापूर के वातावरण के हिसाब से बनाया गया है जो परफेक्ट है लोगो का कहना है की ये स्मूद है और इसे पीने के बाद शहद के जैसा स्वाद लगता है.ऐसे बीयर बनाने से पानी का इस्तेमाल एक बार फिर किया जा सकेगा इसे पानी के रिसाइकलिंग को बढ़ावा देने की वजह से सिंगापोर की सबसे ग्रीन बियर से जोड़ा गया है जो लोगो को बहुत पसंद भी आ रही है.
ये भी पढ़ें- King Cobra or Nevle Ki Ladai किंग कोबरा को नेवलों के झुण्ड ने घेरा ,ऐसा नज़ारा आपने फिल्मो में देखा होगा