इस प्यार को क्या नाम दे की चिड़िया को बालो में घोसला बनाके रहने दिया वो भी पूरे 84 दिन
प्रकृति से और पशु पक्षियो से बहुत से लोगो को प्यार होता है और इसी प्यार की वजह से बहुत से लोग इन्हे पालते है पर अधिकतर लोगो को आपने देखा होगा की वो कबूतर या तोता पालते है और उन्हें पिंजरे में रखते है ताकि वो उड़ ना सके लेकिन कुछ लोग इन्हे खुले में भी रखते है फिर भी वो उन्हें छोड़ के नहीं जाते है क्यों की पशु पक्षी भी प्यार की भाषा समझते है और उन्हें प्यार से रखेंगे तो वो आपको छोड़कर कही नहीं जायेंगे आपने पशु पक्षियों को लोगो को पिंचरे में रखते हुए तो देखा होगा पर क्या किसी का इतना प्यार देखा है की किसी पक्षी को अपने बाल ही घोसला बनाने को दे दे वो भी एक दिन दो दिन नहीं बल्कि पूरे 84 दिन तक लेकिन ये सच है और ये किया ब्रिटेन में रहने वाली हाना ने जो लंदन से घाना शिफ्ट हुई थी पति की नई नई नौकरी लगी थी तो उनके पास घाना को देने के लिए समय नहीं था तो घाना ने प्रकृति और पशु पक्षियो के साथ समय बिताना शुरू कर दिया.
एक दिन एक तूफान आया जिससे तो मानो उसकी जिंदगी ही बदल दी उस तूफान के साथ एक छोटी चिड़िया उड़ कर आई और वो इतनी छोटी थी की उड़ नहीं सकती थी हाना ने उसे संभाला और घर लेकर आई और हाना को समझ नहीं आ रहा था की क्या करे कैसे उसका ख्याल रखे बहुत रिसर्च किया की उसे कैसे रखे और फिर उसने कार्डबोर्ड को एक घोसले की तरह बनाया और उसे एक बच्चे की तरह पालने लगी और चिड़िया भी उससे माँ ही समझने लगी.
उसके साथ खेलती और उसे जब घोसले की जरूरत पड़ती तो खेलते खेलते वो हाना के बालो को ही घोसला बना लेती और उसमे सोने लगी, खेलने लगी और धीरे धीरे वो उसके बालो को ही अपना घोसला मानने लगी और बहुत सा समय उसके बालो में ही बिताने लगी और हाना भी उसे ऐसा करने से रोक नहीं पाती थी क्यों वो ऐसा करके एक नन्ही चिड़िया को उसका आशियाना दे रही थी और ऐसे करते करते उसे 84 दिन का वक़्त बीत गया और वो चिड़िया अब उड़ने लायक हो चुकी थी और एक दिन फिर हाना ने उसे खुले आसमान में उड़ने को आजाद कर दिया और वो चिड़िया और पक्षियो के साथ उड़ने लगी पर अभी भी वो हाना के पास कभी कभी लोट कर आती है और उसके बालो और उसके साथ खेलने लगती है.