एक कौवे की ऐसी दीवानगी की वो एक लड़की को चेन की सांस भी नहीं लेने दे रहा है
जानवरो को बहुत लोग पालते है और उन्हें अपने घर में रखते है वैसे ही पक्षियों से भी बहुत से लोगो को लगाव होता है और वो उन्हें अपने घर में रखते है जिसमे से कोई पिंचरे में रखता है तो कोई खुले में छोड़ देता है और जानवरो का अपने मालिक से लगाव होना लाजमी है और कहा जाता है की पशु पक्षी इंसान से ज्यादा वफादार होते है और वो मरते दम तक वफादारी निभाते है पालने वाले पशु या पक्षियो का अपने मालिक से लगाव तो बनता है पर क्या आपने ऐसे किसी पक्षी का लगाव देखा है जिससे पाले भी नहीं और फिर भी वो उसे 24 सो घंटे छोड़ के ही नहीं जाना चाहे अब ये लगाव है या गुस्सा ये तो हमे भी नहीं पता अब ये तो इससे पढ़ने के बाद आप ही बताना की आपको ये उस कौवे का प्यार लगता या नफरत लगती है.
दरसल हम जो बात कर रहे है वो है सोफी नाम की एक लड़की की जो यूके में रहती है और सोशल मिडिया पर इस मैडम ने कहा है की एक कौवा उससे बुरी तरह से तंग करता है और उससे छेड़ता है सोफी के अनुसार वो हमेशा उसके और उसके घर के आस पास मड़राता रहता है और वो कही बाहर जाती है तो वहाँ भी उसके पीछे पीछे चला जाता है और वो कार से जाये तो पता नहीं कहा से आकर कार के ऊपर बैठ जाता है और वो जहाँ भी जाती है उसके पीछे जाता है और कभी अगर वो बाहर जाये और गलती से चुपके इधर उधर से निकल जाये तो उसके पीछे से उसके घर में तबाही मचा देता है जब वो नहाने जाती है तो बाथरूम की खिड़की पर बार बार चोंच मारता है और वो बाहर बने स्विमिंग पूल में नहाने लगे तो ये बार बार उसे चोंच मारने की कोशिश करता है और अपनी बड़ी बड़ी आँखो से उससे घूरता रहता है.
जिसकी वजह से ये लड़की बहुत ज्यादा स्ट्रेस में है अब ये पोस्ट सोफी ने सोशल मिडिया पर शेयर कर के लोगो से राय मांगी है तो सबने अलग अलग विचार रखे है किसी ने कहा है की ये पिछले जन्म का बदला ले रहा है आपने इसके साथ जरूर कुछ गलत किया होगा तो कुछ लोग कह रहे है ये आपके प्यार में पागल है तो कुछ लोग कह रहे है की ये आपको उस घर में नहीं देखना चाहता है सबकी अपनी अपनी राय है कोई कहता है उसे खाना खिलाना शुरू कर दो तो कुछ कह रहे है आप ये घर ही छोड़ दो तो सोफी को समझ में नहीं आ रहा है की वो क्या करे और क्या नहीं.