देश का पहला मामला पेड़ पर फलो की जगह बम लगने लगे पेड़ की सुरक्षा में पुलिस को किया तैनात
आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताते है जिससे सुनेगे तो आप भी सोचने पर मजबूर हो जायेंगे की ऐसा कैसे हो सकता हैदरअसल मामला मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की पलसूद तहसील से 7 किमी दूर उमेदड़ा गांव का है जहाँ एक पेड़ के फल, बम बन गए हैं जिन्हे जमीन पर पर पटकते है तो ब्लास्ट हो जाते हैं जैसे किसी ने हथगोला फेंका हो कलेक्टर-एसपी समेत सभी लोगो परेशान है की इससे कोई हादसा नहीं हो जाये पुलिस इस पेड़ के फलों को तोड़कर नष्ट करने में लगी हुई है ताकि कहीं कोई इससे आपराधिक उपयोग में नहीं ले लें यह पेड़ डेहरी फलिया निवासी शांतिलाल भायल के खेत में है खेत की मेढ़ पर लगे पेड़ को शांतिलाल काट रहा था इसी दौरान उसकी कुल्हाड़ी नीचे गिरे हुए फल पर गिर गई। इससे धमाके के साथ फल फूट गया जिससे चपेट में आने से शांतिलाल घायल हो गया।
ये भी पढ़ें- एक लड़की की पेड़ के लिए ऐसी दीवानगी की पेड़ से ही रचा ली शादी
फूटने वाली चीज़ बन नहीं बल्कि फल है…
पेड़ में लगे फल में धमाका, फल है या बम!
पुलिस, प्रशासन, वैज्ञानिक सब परेशान…#बड़वानी#MadhyaPradesh @TV9Bharatvarsh pic.twitter.com/JrnVQKIzuS— Makarand Kale (@makarandkale) May 29, 2022
यहां तक की उसकी एक अंगुली के बुरी तरह चिथड़े उड़ गए मामला सामने आने पर पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने पेड़ के फल जमीन पर फेंककर देखा तो फल बम की तरह फूट रहे थे इसमें कुछ फल जमीन पर पड़े है तो कुछ पेड़ पे लगे हुए हैं। एसएल भार्गव, डीएफओ बड़वानी का कहना है कि मैंने ऐसे पेड़ नौकरी के दौरान कभी नहीं देखे और ना ही देश में ऐसे कही भी कोई पेड़ है जिनके फल ब्लास्ट होते हो ऐसा मामला पहली बार सामने आया है जिसकी जांच की जाएगी तभी सच्चाई सामने आएगी फलो को जांच के लिए जबलपुर भेज दिया गया है दूसरी तरफ बड़ी समस्या यह है कि कहीं कोई फलों का अपराधी उपयोग ना करें। इसलिए वहाँ पुलिस को भी तैनात किया गया है और कोशिश ये की जा रही है की फलो को तोड़कर ख़त्म कर दिया जाये.
ये भी पढ़ें- एक ऐसा वीआईपी पेड़ जिसकी सुरक्षा में लाखो रूपए महीने के ख़र्च एक पत्ता भी टूट जाये तो अधिकारी दौड़े चले आते है