ये कैसा रिवाज है जहाँ दूल्हा दुल्हन को शादी क़े 3 दिन बाद तक शौचालय नहीं जाने देते है
शादी का नाम आते ही सबके दिमाग में डोल नगाड़े बजने लगते है बहुत से रीतिरिवाज और परम्पराये क्लिक करने लगती है वैसे तो सब जगह के रीतिरिवाज और परम्पराये अलग अलग होती है हर देश हर समुदाय हर राज्य और यहाँ तक की बहुत से तो आस पास के गाँवो में भी रीतिरिवाज बदल जाते है सबकी अलग अलग परम्पराये होती है जो वो लोग सालो से निभाते आये है और आज भी अपने बड़े बुजर्गो या अपने देवी देवताओ का आशीर्वाद मान कर उन परम्पराओ को बड़ी शिद्दत से निभाते है.
कुछ जगह की परम्पराये तो सामान्य होती है लेकिन कई जगह की परम्पराये बहुत अजीब और निभाने में भी बहुत मुश्किल होती है लेकिन मान्यता क़े अनुसार उन्हें निभाना ही पड़ता है आज हम आपको ऐसी ही एक अजीबो ग़रीब परम्परा क़े बारे में बताने जा रहे है जो बहुत मुश्किल तो है ही साथ ही बहुत अजीब भी है सोचिए अगर आपको कोई 3 दिन तक शौचालय जाने से रोक दे तो कितना मुश्किल है और नामुकिन भी लगता है पर ऐसी एक परम्परा इंडोनेशिया की एक बिरादरी है जहाँ टीड़ोग समुदाय क़े लोग रहते है वहाँ एक ऐसी परम्परा है की शादी क़े 3 दिन बाद तक दूल्हा और दुल्हन शौचालय नहीं जा सकते है.
इसके पीछे वो लोग मानते है की विवाह एक पवित्र संस्कार होता है और शौचालय को गंदगी क़े साथ जोड़ कर देखा जाता है और उनके अनुसार शौचालय में गंदगी होती है और वहाँ बुरी शक्तिया रहती है जिससे नव विवाहित जोड़े को उनसे खतरा रहता है तो यहाँ क़े लोग दूल्हा दुल्हन को शौचालय क़े आस पास भी नहीं भटकने देते है और इसके साथ ही उनका मानना है की शौचालय जाने से उनकी पवित्रता भंग होती है और साथ ही नकारात्मक शक्तियों की वजह से विवाह भी टूट सकता है और उस समुदाय क़े लोगो क़े अनुसार इससे दूल्हा दुल्हन की जान भी जा सकती है ये परम्परा वहाँ सालो से चली आ रही है और इससे लोग बहुत ही ज्यादा सख्ती क़े साथ निभाते है.