शादी के बाद गाड़ी के पीछे बुरी तरह दौड़ रहे है दूल्हा दुल्हन वजह हैरान करने वाली है
Funny Indian wedding (SHADI) video -भारत में शादी को बहुत पवित्र बंधन माना जाता है और यहाँ शादी को लेकर बहुत से रीती रिवाज निभाये जाते है जिसमे कुछ रीतिरिवाज तो गुदगुदाने (Funny) वाले होते है तो कुछ दिल छूने वाले होते है वहीं कुछ रस्में ऐसी होती है जो हैरान करने वाली होती हैं अधिकतर रस्मे दूल्हा-दुल्हन( groom bride) से जुड़ी हुई होती हैं. शादी (marriage) की रस्मों को लोग बड़े ही चाव से निभाते है और बाकि लोग भी बड़े चाव से देखते है ऐसे ही शादी से जुड़े वीडियो (video) Social media पर वायरल होते रहते है. और आजकल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जिससे देखकर थोड़ी हैरानी भी हो रही है और थोड़ी हंसी भी आ रही है की जिस दूल्हा दुल्हन को बड़ी इज्जत से शादी के बाद घर ले जाया जाता है यहाँ वही दूल्हा दुल्हन गाड़ी के पीछे बुरी तरह दौड़ लगाते नज़र आ रहे है अब ये मांजरा समझ से थोड़ा परे है की ये हो क्या रहा है.
ये भी पढ़ें- हद है ! इस मैडम को सच्चा प्यार चाहिए वो भी 60 लाख साल में
जैसा की आप वीडियो में देख सकते है कि शादी की ड्रेस में दूल्हा और दुल्हन गाड़ी के पीछे दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं. जिसमे दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ रखा है और गठबंधन भी जोड़ रखा है और दोनों गाड़ी के पीछे काफी तेज गति से भागते नज़र आ रहे है और उनके पीछे कुछ लोग भी भाग रहे है जिसमे आदमी औरते दोनों शामिल है सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि शायद ये कोई शादी की रस्म है. जिसमे भागकर दूल्हा दुल्हन को गाड़ी में बैठना है हालांकि यह शादी की रस्म है या नहीं ये तो हम पक्का नहीं कह सकते है पर ये वीडियो सोशल मिडिया यूजर को बहुत पसंद आ रहा है और Funny भी लग रहा है यह वीडियो rkkhan6549 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. और इसे 80 लाख व्यूज और 3 लाख लाइक मिल चुके है.
ये भी पढ़ें- देखने लायक है आपस में कैसे लड़ रहे है किंग कोबरा, ये नज़ारा तो आपने फिल्मो में ही देखा होगा