हद है ! इस मैडम को सच्चा प्यार चाहिए वो भी 60 लाख साल में
( pyar ki talash) दुनिया में बहुत लोगो के पास पैसा होता है और कुछ ऐसे भी होते है जिनके पास कुछ ज्यादा ही पैसा होता है और वो उसके दम पर सब कुछ खरीदना चाहते है जो वैसे देखा जाये तो मुश्किल है खासतौर से प्यार ऐसी चीज़ है जो पैसे तो बिल्कुल नहीं खरीद सकते है पर फिर भी कुछ लोग इससे भी पैसे से खरीदने की कोशिश करते है ऐसा ही किया है ब्रिटेन में रहने वाली एक लड़की ने जिसका नाम जेन पार्क है और उम्र महज 23 साल और दिखने भी खूबसूरत है और कुछ सालो पहले उसकी करोड़ो की लॉटरी लगी थी जिससे उसके पास कुछ ज्यादा ही पैसे आ गए और अब उससे समझ में नहीं आ रहा है की वो इस पैसे का क्या करे.
ये भी पढ़ें- हद है ! यहाँ लड़की की शादी कुत्ते से की जाती है
तो इस मैडम ने सोचा की ये पैसे अपने बॉय फ्रेंड या पति पर खर्च किये जाये और अब बॉय फ्रेंड या पति भी नहीं है तो अब क्या किया जाये तो इसने सोचा पहले बॉयफ्रेंड या पति बनाते है पहले तो इसने कोशिश की और कुछ लड़को के साथ डेटिंग भी की रिलेशनशिप में भी रही लेकिन वो लोग ऐसे थे जिन्हे बस जेन पार्क के पैसे से प्यार था तो जेन ने उन लड़को को छोड़ दिया और अब फिर से वो नए हम सफर की तलाश में निकल चुकी है जहाँ उसने बाकायदा एक वेब साइट बनाई है और ऐड निकाला है की उससे सच्चा प्यार चाहिए पति या बॉयफ्रेंड के रूप में जो उसके पैसे से नहीं उससे प्यार करे और बदले में वो उससे ६० लाख रुपय और देगी अब हमारे तो ये समझ से परे है की उससे पति या बॉयफ्रेंड चाहिए या नौकरी के लिए कोई लड़का जिसमे उसने साफ लिखा है की देश कोई भी चलेगा लड़का कोई भी चलेगा बस उससे सच्चा प्यार करे धोखा नहीं दे और जो उसके पैसे से नहीं उससे प्यार करे सच में इसकी पोस्ट पढ़ के तो यही लगा की हद हो गयी ऐसे कोई प्यार थोड़े ही ना मिलता है आपकी क्या राय है हमे कमेंट में जरूर बताये.
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते है बिहार की ऐसी जगह के बारे में जहाँ शादी के लिए मेला लगता है