क्या आपने देखा है इस दुर्लभ प्रजाति का ऊँट जिसकी 14 करोड़ से भी ऊपर की लगी है बोली
रमजान का महीना आने वाला है और मुस्लिम समुदाय के लिए इसे काफी पाक महीना माना जाता है और लोग इससे बहुत ही अच्छे से इसके कायदे कानून मानते है और इसके नियमो का अच्छे से पालन करते है मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अभी से इस त्यौहार की तैयारी शुरू कर दी है और सऊदी अरब में इस त्यौहार को लेकर खासा उत्साह होता है और इसी वजह से वहाँ लोग ऊटो की खरीदारी में लग गए है जहाँ ऊटो की नीलामी की जाती है और लोग बहुत ज्यादा बोली लगा कर अच्छी नस्ल के ऊट खरीदते है हाल ही में सऊदी अरब में ऊटो की नीलामी शुरू की गयी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
— مقاطع فيديو (@Yoyahegazy1) March 25, 2022
यहाँ एक ऊट की तो इतनी ज्यादा बोली लगाई गयी की सुनने वाले और देखने वाले दंग रह गए इस ऊट की बोली 14 करोड़ 23 लाख 45 हजार 462 रुपय लगाई गयी जो वाकई में हैरान करने वाला है और सोशल मीडिया पर लोग इस ऊट को देख कर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे है सऊदी अरब के स्थानीय न्यूज पोर्टल AI Mart से मिली जानकारी के अनुसार ये सऊदी अरब के सबसे महंगे ऊटो में से एक है और इसको नीलामी के लिए सार्वजनिक स्थान पर लाया गया था जहाँ इसकी नीलामी शुरू की गयी थी और नीलामी की बोली बढ़ते बढ़ते 14 करोड़ 23 लाख 45 हजार 462 रुपय पर आकर रुकी थी नीलामी के समय का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे एक शख्स भीड़ में माइक पकड़े हुए जोर जोर से नीलामी की बोली लगाता नज़र आ रहा है इस ऊट की पहली बोली ही 10 करोड़ से शुरू हुई थी जो 14 करोड़ 23 लाख 45 हजार 462 रुपय पर ख़त्म हुई जैसा की आप वीडियो में देख सकते है ऊट को एक धातु के बाड़े के अंदर रखा गया है और उसके आस पास वहाँ की पारम्परिक पोशाक में लोग खड़े है कुछ देख रहे है तो कुछ बोली लगा रहे है जिस ऊट की बोली लगाई गयी है ये बहुत ही दुर्लभ प्रजाति का माना जाता है और लोगो को इसकी सुंदरता बहुत पसंद आती है और सुंदरता की वजह से ही ये ऊट वहाँ बहुत पसंद किया जाता है.