क्या आप इस तस्वीर में छुपे मोबाइल को खोज सकते है 99 प्रतिशत फ़ैल

सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ लोग कुछ ना कुछ शेयर करते रहते है और कुछ वायरल हो जाता है तो कुछ कही ना कही चुप जाता है तो आज हम आपके सामने ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आये है जो है तो काफी पुरानी लेकिन एक बार वो फिर वायरल हो रही है ये भी एक ऐसी तस्वीर ही है जिससे आँखो का धोखा कह सकते है.
क्यों की इसमें सब सामने होता है पर बहुत ध्यान से देखने से ही पता चल पाता है की जिस चीज को हम ढूंढ रहे है वो कहा छिपी हुई है आज जो हम आपके सामने फोटो लेकर आये है जो आजकल बहुत तेजी से फेसबुक पर वाइरल हो रही है जिसमे एक सफ़ेद रंग की कालीन दिख रही है और उस कालीन में काले रंग से डिज़ाइन बनाई गयी है उस कालीन पे फ़ोन रखा हुआ है जो कालीन के रंग और डिज़ाइन से मिलता जुलता है और इस फोटो में चैलेन्स दिया गया है की फ़ोन को ढूंढ़ना है और फ़ोन ढूंढ़ने वाले को जीनियस की उपाधि दी गयी है.
वैसे तो ये फोटो 2016 में वायरल हुई थी और कुछ समय बाद वायरल होना बंद हो गयी थी लेकिन अब एक बार फिर ये वायरल हो रही है इस फोटो को फेसबुक पे jei yah mei नाम के एक यूजर के द्वारा शेयर किया गया था इस फोटो को 2 लाख से ज्यादा लोगो ने लाइक और बहुत से लोगो ने शेयर किया है और सबने इस तस्वीर में छिपे मोबाइल के लिए अपनी अपनी राय दी है और कहा है की मोबाइल का कवर कालीन से बिल्कुल मिलता जुलता है इस लिए इससे ढूंढ़ना बहुत ज्यादा मुश्किल है अब देखना ये है की आप में से कितने लोग इसका सही जवाब दे पाते है हमे अपने जवाब देने के लिए आप कमेंट सेक्शन का यूज कर सकते है.