क्या तस्वीर में लिखा नंबर आप बता सकते है देखते है आप कितने जीनियस है
आपने बहुत बार देखा होगा की इंटरनेट पे बहुत सी ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती है जिसमे देखने से कुछ और होता है और तस्वीर में कुछ और होता है इसे इंग्लिश में optical illusion और हिंदी में आँखो का धोखा कह सकते है क्यों की हम आपको जो तस्वीर दिखाने जा रहे है वो है ही ऐसी जिससे देखने से कुछ और लगेगा और होगा कुछ और, तो एक नजर में तो क्या बार बार देखने से भी इसे पहचानना बहुत मुश्किल है ,इस तस्वीर को देखने के बाद जो लोग सही नंबर बता रहे है उन्हें इंटरनेट पे जीनियस की उपाधि से नवाजा जा रहा है और ये तस्वीर है भी ऐसी ही जिससे देखकर वाकई में कोई नंबर बता देता है तो वो जीनियस ही होगा इस तस्वीर को बहुत बार देखने से भी लोग नंबर सही नहीं बता रहे है और 99 प्रतिशत लोग इसमें फ़ैल हो रहे है ये तस्वीर twitter के @benonwine के नाम से शेयर की गयी है और उसमे शेयर के साथ पूछा गया है की घोले में जो नंबर लिखा हुआ है उससे देख कर बताओ की वो नंबर क्या है जैसा की तस्वीर में आप देख सकते है काले रंग का एक गोला बना हुआ है और उसमे बड़े बड़े अक्सर में एक नंबर लिखा हुआ है और उस नंबर को देख कर बताना है की ये नंबर क्या है इस तस्वीर पर अब तक 3.8 हजार लाइक और 21.2 हजार लोग कमेंट कर चुके है इसमें कुछ यूजर नंबर को कुछ हद तक सही बता रहे है लेकिन पूरा सही नहीं बता रहे है इसमें 4-5 यूजर ही ऐसे है जो सही नंबर बता पा रहे है और वाकई में उन्हें जीनियस कहे तो भी गलत नहीं होगा आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस तस्वीर में जो नंबर लिखा है वो है 3452839, अब देखते है आप लोगो में कितने लोग जीनियस है जो इसमें लिखे नंबर को सही बता सकते है.