बिना पेट्रोल डीजल की कार वो भी पांच लाख से कम कीमत में लुक देखक़र हो जायेंगे हैरान
पेट्रोल और डीजल की कीमतों से तो हम सब वाकिब है जो हर दिन बढ़ती ही रहती है तो हर कोई चाहता है की वो पेट्रोल डीजल बचाये पर अधिकतर लोगो की आदत होती है की वो कार में ही सफर करे और कई लोग तो इसे अफोर्ड नहीं क़र पाते है और कई लोग अब पेट्रोल डीजल की बढ़ती महगाई से परेशान है इसलिए भी वो कार नहीं खरीदना चाहते है तो कैसा हो इस महगाई के जमाने में बिना पेट्रोल डीजल की इलेक्ट्रॉनिक कार मिल जाये और वो भी बिल्कुल कम कीमत में और शानदार लुक के साथ तो यही सच क़र दिखाया है Strom motors ने जिसने मात्र साढ़े चार लाख रुपय में शानदार लुक के साथ Strom R3 नाम से एक इलेक्ट्रॉनिक कार लॉन्च की है इस कार को बुक कराने के लिए आपको 10 हजार रुपय देने होंगे जिससे कार की प्री बुकिंग हो जाएगी इस कंपनी ने कार को 3 वेरियड्स में मार्केट में उतारा है अगर हम जगह की बात करे तो ये पूरे भारत में मार्केट में नहीं आई है अभी दिल्ली मुंबई जैसी जगह बिक्री के लिए तैयार हो चुकी है और इसका लुक कंपनी ने ऐसे तैयार किया है की लोगो को बहुत पसंद आ रहा है इस कार में चार पहिये ना होकर तीन पहिये है, जो इसे सब से अलग बनाता है वो है इसके पहिये जो भी थ्री व्हीलर होती है चाहे हम ऑटो की बात करे या किसी और थ्री व्हीलर की तो आपने देखा होगा एक पहिया आगे होता है और दो पीछे ,पर इसमें उल्टा है दो पहिये आगे है और एक पीछे है जो इसके लुक को सबसे अलग बनाता है ये कार दो लोगो के लिए बेस्ट ऑप्सन है और ये एक बार चार्ज करने के बाद 200 किलोमीटर चल सकती है और इसके लिए इसे 3 घंटे चार्ज करना होगा जिसमे ये फुल चार्ज हो जाएगी साथ ही इसमें बैटरी की 3 साल की वारंटी भी दी जाती है अगर इसकी स्पीड की बात करे तो 60 किलोमीटर प्रति घंटा है और साथ ही कंपनी ये भी दावा करती है की इस कार में पांच साल में पांच लाख रूपए तक बचाया जा सकता है तो अगर आप भी कम पैसे में और पेट्रोल डीजल बचा के कार का सफर करना चाहते है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्सन है.