सांप और नेवले की लड़ाई का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो, क्या आप बता सकते है जीत किसकी हुई होगी
King Cobra Aur Nevle Ki Ladai: सांप और नेवले की दुश्मनी से तो हम सब वाकिफ है.की दोनों एक दूसरे को फूटी आँख नहीं सुहाते है दोनों ने एक दूसरे को देखा और झपट पड़ते हैं. नेवला हमेशा सांप को अपना शिकार बनाने में रहता है और देखते ही अटैक करता है और वहीं सांप भी अपने बचाव में पलटवार करता है. जिसमे अधिकतर और हमेशा कहे तो भी गलत नहीं होगा की इसमें जीत नेवले की ही होती है और ऐसे वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होते रहते है और ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल वायरल हो रहा है जिसमे जंगल में किंग कोबरा और नेवला एक दूसरे के सामने आ जाते हैं. और हमला कर देते है किंग कोबरा भी देखने में बहुत खतरनाक लग रहा है लेकिन वो हमे ही खतरनाक लग रहा है नेवले को तो अपना शिकार लग रहा है की कब इसका शिकार करू ये वीडियो वाइल्ड एनिमल शॉर्ट्स नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.
ये भी पढ़ें- देखने लायक है आपस में कैसे लड़ रहे है किंग कोबरा, ये नज़ारा तो आपने फिल्मो में ही देखा होगा
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है इस वीडियो में आप देख सकते है की नेवला चुपचाप इधर उधर घूम रहा है जैसे तो कुछ ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा है लेकिन यहाँ सांप को लगता है अपनी जान प्यारी नहीं है और वो बार बार नेवले को परेशान कर रहा है और फिर सांप उस पर अटैक कर देता है एक बार तो नेवला भी इस अटैक से डर जाता है लेकिन अगले ही पल वो खुद को संभाल लेता है और फिर आप देख सकते है दोनों एक दूसरे के सामने आ खड़े होते है और अगले ही पल दोनों भयंकर तरीके से लड़ाई शुरू कर देते है और बहुत देर लड़ने के बाद आखिर में जीत नेवले की होती है और वो सांप को मार गिराता है सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है.
ये भी पढ़ें- King Cobra or Nevle Ki Ladai किंग कोबरा को नेवलों के झुण्ड ने घेरा ,ऐसा नज़ारा आपने फिल्मो में देखा होगा