गजब ! मानना पड़ेगा जुगाड़ में भारतीयों का कोई जवाब नहीं है सैल्यूट है अगले बंदे को
जुगाड़ एक ऐसी चीज़ होती है जिससे नामुमकिन काम को किसी योजना से आसानी से पूरा किया जा सके और इसमें मेहनत कम और दिमाग ज्यादा लगाना पड़ता है जुगाड़ शब्द में भारतीयों का कोई जवाब नहीं है भारत के लोग बहुत जुगाड़ी होते है और वो बहुत से काम का तो चुटकियो में हल निकाल लेते है सोशल मीडिया पर जुगाड़ को लेकर रोज नए नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसमें से कुछ वीडियो तो इतने खतरनाक जुगाड़ी होते है जिससे देख के तो जुगाड़ करने वाले को सैल्यूट करने का मन करता है इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमे भी लगाने वाले ने खतरनाक जुगाड़ लगाया है इस जुगाड़ को देखकर आप जुगाड़ लगाने वाली की एक बार तारीफ जरूर करेंगे और जरूरत पड़ने पर ये जुगाड़ काम में भी लेंगे.
ये भी पढ़ें- गजब ! फ्रिज और बर्फ का झंझट ही ख़त्म अब बेल्ट करेगा पानी को ठंडा
जुगाड़ वो होता है जिससे किसी भी काम को करने में टेक्नोलॉजी नहीं बल्कि दिमाग काम में लिया जाता है जिससे काम आसानी से पूरा हो सके जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें एक बहुमंजिला इमारत से सामान को ट्रक में लोड करना है जिससे नीचे तक लाने वाले के पसीने छूट जाये लेकिन सामान को नीचे लाने के लिए अगले ने ऐसी जुगत लगाई है की बहुत ही आसानी से और बिना मेहनत के सामान सीधा ट्रक में पहुंच गया है जैसा की आप देख सकते हैं कि एक बहुमंजिला इमारत है और उससे सामान को कैसे धांसू तरीके से ट्रक में पहुंचाया जा रहा है जैसा की वीडियो में देख सकते है ऊपर से लेकर ट्रक तक एक लम्बा कपड़ा लगाया गया है.और फिर वहाँ से सामान ऊपर से कपड़े में डाला जा रहा है और वो सीधा ट्रक में पहुंच रहा है जिससे अगले को बहुत कम मेहनत करनी पड़ी है इसको देख कर तो यही कह सकते है की जुगाड़ में वाकई में भारतीयों का कोई जवाब नहीं है.
ये भी पढ़ें- मात्र 370 रूपए में बिना लाइट चलने वाला पंखा वो भी फोल्डेबल डिज़ाइन के साथ