क्या आप भी पर्स में इन चीजों को रखते है तो हो सकता है नुकसान
पर्स सबके पास मिल जाता है चाहे पुरुष हो या महिला यहाँ तक की छोटे बच्चो के पास भी आजकल तो पर्स मिल जाता है और हर कोई चाहता है की उनका पर्स हमेशा भरा हुआ रहे पैसे की तंगी कभी न रहे वैसे तो पैसे मेहनत कमाने से ही आते है और खर्च करने से ही ख़त्म होते है पर बहुत सी बार ऐसा भी होता है की पैसे कमा भी रहे है पर फिजूल खर्ची ज्यादा हो रही है या कहे की पैसे पर्स में टिकते ही नहीं है तो इसके पीछे वास्तु दोष भी माना जाता है हालंकि बहुत से लोग वास्तु दोष जैसी चीजों को नहीं मानते है और बहुत से लोग इन्हे बहुत मानते है तो हम आज वास्तु दोष से ही जुडी चीजे बता रहे है की आपको ऐसा पर्श में क्या रखना है और क्या नहीं रखना है.
जिससे आपकी पैसे की तंगी दूर हो सके हम ये नहीं कहेंगे की इससे करने से आपको बिना कमाए ही पैसे आने लग जायेंगे पर पर ये जरूर कहेंगे की इससे आपको मेहनत का फल और अच्छा मिलने लग जायेगा बहुत से लोगो को देखा होगा जो कुछ भी चीज होती है उससे पर्स में ठूस ठूस कर भरते रहते है जो वास्तु के हिसाब से बिलकुल भी सही नहीं है क्यों की पर्स पैसे रखने के लिए होता है ना की फालतू सामान भरने के लिए तो पर्स को हमेशा पैसे रखने में ही काम में ले और साफ रखे.
भगवान की फोटो पर्स में कभी नहीं रखे
बहुत से लोगो की ये आदत होती है की जो भी उनके ईस्ट देव होते है वो उनकी फोटो पर्स में रखते है जो धार्मिक कारण से तो सही है लेकिन वास्तु के हिसाब से ये सही नहीं है अगर रखना ही है तो किसी देवी देवता का यंत्र रख सकते है उससे सुबह माना जाता है और अगर रखना ही है तो फटी हुई फोटो तो कभी भी नहीं रखनी चाहिए.
फटे पुराने नोटों से दुरी
बहुत से लोग ऐसे होते है जो अगर कोई नोट फट जाता है तो उससे भी पर्स में रख लेते है तो अगर आप भी ऐसा करते है तो इस आदत को बदलना जरूरी है क्यों की ऐसा करने से आपके पर्स में पैसे नहीं रुकेंगे.
पुराने कागज या बिल रखना
बहुत से लोगो की पुराने बिल या पुराने कागज पर्स में रखने की आदत होती है जो भी नकारत्मकता पैदा करती है इन्हे भी पर्स से दूर रखे.
चाबियों को भी पर्स से दूर रखे
कुछ लोग ऐसे भी होते है जो चाबियां पर्स में रखते है जो भी वास्तु के हिसाब से सही नहीं है क्यों की किसी भी धातु की चीज को पर्स में नहीं रखना चाहिए.
मृत परिजनों की फोटो पर्स में नहीं रखे कुछ
कुछ लोग ऐसे भी होते है जो मृत परिजनों की फोटो को पर्स में सहजकर रखते है जो भी वास्तु के हिसाब से सही नहीं है मृत परिजनों की फोटो को हमेशा पर्स से दूर रखे.
वास्तु के हिसाब से पर्स को हमेशा साफ रखे और पैसे बैंक के कार्ड या कोई यंत्र आप पर्स में रख सकते है इसके अलावा पर्स से हर चीज को दूर रखे.