इस दिशा में भूल के भी ना लगाए घडी वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
वास्तु शास्त्र में हर एक चीज़ का अपना अलग महत्व होता है और आज भी लोग इन चीज़ो को मानते है और फायदा उठाते है घडी की बात करे तो इसका हमारे जीवन में बहुत महत्व है लेकिन वास्तु में घडी को टाँगने की भी कुछ दिशा बताई गयी है और कुछ दिशा को घडी के लिए अपसुगनी मानी गयी है वास्तु के अनुसार दक्षिणी दिशा को यम दिशा कहा जाता है और ऑफिस हो या घर इस दिशा में घड़ी लगाने से परहेज करना चाहिए माना जाता है की इस दिशा में घडी लगाने से व्यापार में परेशानिया आनी शुरू हो जाती है और साथ ही घर के सदस्यों पे भी नकारात्मक प्रभाव शुरू हो जाता है और घर में कलेश का माहौल शुरू हो जाता है और दक्षिण दिशा के आलावा मुख्य दरवाजे के ऊपर भी घडी नहीं लगानी चाहिए इससे भी नकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है
यह भी पढ़े:- वजन घटाने के लिए ऐसे करे सौंफ का प्रयोग