भारत की सबसे गंदी Web Series जिससे परिवार के साथ तो भूल कर भी ना देखे
आजकल लोगो में हिंदी फिल्मो से भी ज्यादा वेब सीरीज (web series) का क्रेज सिर चढ़कर बोलने लगा है और लोग वेब सीरीज को पसंद भी बहुत करने लगे है और इसी को देखते हुए हर category की वेब सीरीज आने लग गयी है और आजकल तो बहुत से बॉलीवुड सितारों ने भी वेब सीरीज की तरफ रुख किया है जिसमे बहुत सी वेब सीरीज तो ऐसी होती है जिसमे बोल्डनेस का बहुत तड़का लगा होता है जिसको परिवार के साथ देखना तो नामुमकिन है तो आज हम आपको ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे है जिनको Family के साथ तो भूल के भी ना देखे.
आश्रम (Aashram)
आश्रम वेब सीरीज के दो पार्ट आ चुके है ये वेब सीरीज बाबा के ऊपर बनी हुई है जिसमे दिखाया गया है की बाबा लोग सामने कुछ और होते है और पीछे कुछ और होते है इसकी स्टोरी भी काफी अच्छी है और इसमें फिल्म स्टार Bobby deol और Tridha ने काम किया है Tridha choudhury तो इसमें काम करने के बाद रातो रात स्टार बन गयी थी जिसमे उसने कुछ बोल्ड (Bold) सीन दिए थे लेकिन ये परिवार के साथ देखने के हिसाब से ठीक नहीं है.
गंदी बात (Gandii bat)
गंदी बाद (web series) वेब सीरीज में भी बहुत ज्यादा बोल्ड सीन दिए गए है गंदी बात की पहले सीजन में 4 Episode आ चुके है और ऐसे ही इसके दो सीजन और आ चुके है जिनमे भी खतरनाक बोल्डनेस का तड़का लगाया गया है जैसा इसका नाम वैसे इसमें सीन दिए गए है तो इससे परिवार के साथ देखना वाकई में गंदी बात है.
रागिनी MMS (Ragini MMS)
रागिनी MMS बालाजी की वेब सीरीज है जो डरावनी तो है ही साथ ही बोल्ड सीन की भी इसमें भरमार है जिससे परिवार और बच्चो के साथ देखने के बारे में तो सोच भी नहीं सकते है इसमें रागिनी MMS रिटर्न भी आ चुकी है.
माया (Maya)
माया वेब सीरीज को विक्रम भट्ट ने बनाया है जो पूरी तरह से एक एडल्ड वेब सीरीज है जिसमे बोल्ड सीन की सारे हदे पार की गयी है और इससे तो परिवार के साथ देखना तो दूर सोचने से भी तोबा ही करना ये विक्रम भट्ट के यूट्यूब चैनल वीबी ऑन द वेब पर मिल जाएगी.
XXX वेब सीरीज
ये वेब सीरीज भी बहुत ज्यादा एडल्ट कंटेंट से भरी पड़ी है इसमें 3 पार्ट बनाये गए है और हर एपिसोड में अलग अलग कहानियाँ बनाई गयी है जिसकी स्टोरी तो अच्छी है पर ये एडल्ट सीन की वजह से फैमिली लायक नहीं है इसका दूसरा सीजन भी आ चुका है जिसमे भी पहले सीजन की तरह न्यूड सीन की भरमार है.