अगर आपके फ़ोन में भी है गूगल मैप तो कमा सकते है रोज के हजारो
Google Map एक ऐसी एप्लिकेशन होती है जो आज कल हर स्मार्ट फ़ोन में होती है और इसे लोग बिना रास्ता भटके सही लोकेशन पर पहुंचने में काम में लेते है ये तो हम सब जानते है, की गूगल मैप satellite की मदद से ही रास्ता दिखाता है जिसे हम मन चाही जगह आसानी से पहुंच जाते है और आपने अक्सर देखा होगा की पेट्रोल पंप हो चाहे कोई स्कूल कॉलेज हो या हॉस्पिटल या कोई भी बड़ी जगह हम नाम डालते ही गूगल मैप हमे वहाँ का रास्ता और दूरी तक दिखा देता है और कुछ दुकाने या ऐसी छोटी बड़ी जगह होती है जहाँ हम पहुंच नहीं पाते है क्यों की उस बिजनेस ऑनर ने मैप पे उससे ऐड नहीं किया हुआ होता है जिससे लोगो को वहाँ तक पहुंचने में भी दिक्क्त होती है तो आप उस ऑनर को इसके फायदे बता सकते है की गूगल मैप पे ऐड करने से उसे क्या फायदा मिलेगा और उससे गूगल मैप पे डाल के आप आसानी से कमाई कर सकते है अब आप ये सोच रहे होंगे की गूगल मैप से कमाई कैसे की जा सकती है.
तो हम आपको बता दे की गूगल मैप से लोकेशन डाल के आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है इसके लिए आपको गूगल मैप पे ये चेक करना होगा की आपके आस पास में या जहाँ पे आप ये काम करना चाह रहे है वहाँ लोगो की दुकान स्कूल या जो भी जगह ऐसी है जो गूगल मैप में ऐड नहीं है उन बिजनेस ऑनर से आपको सम्पर्क करना होगा और उसे इसका फायदा बताना होगा की गूगल पे उनका बिजनेस ऐड करने से क्लाइंट उस जगह आसानी से पहुंच जायेगा इससे उनके बिजनेस में उनको फायदा मिलेगा और कोई भी व्यक्ति अगर कोई चीज अपनी जरूरत की सर्च करता है तो गूगल काम में लेता है और कोई चीज़ ज्यादा फेमस होगी तभी गूगल में खुल सकती है लेकिन गूगल मैप में हम वो हर चीज़ खोल सकते है जो वहाँ ऐड होती है तो अगर किसी को अपने जरूरत की कोई भी चीज़ चाहिए होगी तो वो मैप पे सर्च करेगा और आपकी कोई भी फर्म अगर वहाँ ऐड होगी जिससे क्लाइंट आसानी से अपने जरूरत की जगह पहुंच सकता है गूगल मैप पे ऐड करने के बदले 500 से 1000 रूपए ले सकते है इसमें आपको 15 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगेगा.
अगर आपको लोगो के पास जाना पसंद नहीं है तो आप गूगल मैप के लिए घर बैठकर भी काम कर सकते है इसके लिए आपको गूगल मैप में जो फेमस चीजे ऐड नहीं है उसे ऐड करना है और गूगल की सर्विस को बेहतर बंनाने में हेल्प करनी है इसके बदले आपको गूगल मैप से पॉइंट मिलते है जिनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है इसमें आप फ्लाइट या ट्रेन का सफर तक कर सकते है और भी बहुत सी जगह ये पॉइंट काम में ले सकते है.
लोकल गाइड कैसे बनते है इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से गूगल मैप को अपडेट करना है और इसे अपने जीमेल अकाउंट से जोड़ना है.
इसके बाद राइट साइड पे टॉप पे प्रोफाइल का ऑप्सन मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करना है और become a local guide टाइप करना है.
इसके बाद आपको अपनी सिटी और लोकेशन ऐड करनी है लोकल गाइड के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और बाकि वहाँ जो भी टर्म्स कंडीसन दी होगी वो पढ़ने के बाद आपको आगे बढ़ना है और सहमति के बटन पर क्लिक करना है.
अब आपका लोकल गाइड का काम पूरा हो चुका है और अब आप गूगल मैप के लिए लोकल गाइड का काम कर सकते है अगर आप कही भी घूमने जाये तो उसके बारे में अपना एक्सपीरयंस गूगल मैप पे शेयर करना है आपने जो एक्सपीरयंस किया उसके हिसाब से उसे रेटिंग भी देनी है इसके बदले गूगल मैप से आपको रिवॉर्ड मिलेंगे और पॉइंट दिए जायेंगे जिससे आप आसानी से बहुत सी जगह काम में ले सकते है.