एक महिला ने ऐसे दिया बच्चे को जन्म जिसे जानकर हैरान हो जायेंगे
एक औरत जब माँ बनती है तो उससे तरह तरह की परेशानियो का सामना करना पड़ता है तब जाकर एक बच्चे को जन्म देती है आज हम आपको अमेरिका में रहने वाली एक ऐसी महिला का किस्सा बताने जा रहे है जिससे ना दर्द सहना पड़ा और ना ही 9 महीने कोई परेशानी हुई जिससे सुनने के बाद यकीन करना मुश्किल होगा जो वास्तव में बहुत ज्यादा surprising है किस्सा अमेरिका में रहने वाली एक एड्रियन नाम की महिला है जो अपने 5 बच्चो के साथ सुकून से अपनी जिंदगी काट रही थी और फैमिली काफी बड़ी हो गयी थी तो उसके पति ने नसबंदी करा ली एड्रियन रोज अपनी जॉब पे जाती योगा करती Exercise करती और नार्मल जिंदगी चल रही थी तो एक दिन उससे अचानक पेट में तेज दर्द हुआ और वो वाशरूम गयी तो अचानक ही उससे लेबर पैन जैसा महसूस हुआ और उसने मात्र 5 मिनट में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया और हस्बैंड को आवाज दी तो उसने भी हाथ में बच्चा देखा तो वो खुद शॉक्ड हो गया.
ये भी पढ़ें- कुदरत का करिश्मा कहेंगे या कुछ और महिला ने 15 महीने में 4 स्वस्थ बच्चो को जन्म दिया
इस बच्चे का नाम अपोलो रखा गया है और एड्रियन ने बताया की उससे कभी भी pregnancy जैसे लक्षण नज़र नहीं आये ना ही उसका पेट कुछ खास बढ़ा थोड़ा बहुत पेट का उससे लगा की शायद वो कुछ ज्यादा खाने पीने लग गयी है जिससे वो मोटी हो रही है और उससे सारे लक्षण नार्मल नज़र आये उसके बच्चे के ऐसे जन्म देने से पड़ोसी तक हैरान है क्यों की वो किसी को भी pregnant नहीं लगती थी एड्रियन ने बताया की उसने अपनी pregnancy में काफी अच्छी diet ली थी और Exercise से 9 किलो वजन भी घटाया था एड्रियन के अनुसार पूरी pregnancy के दौरान एक भी कपड़ा टाइट नहीं हुआ एड्रियन ने बताया की अपोलो के जन्म के 2 महीने पहले उससे ब्लोटिंग की समस्या होती थी जिसकी वजह उसने डाइजेस्टिव सिस्टम का खराब होना माना एड्रियन के पहले से 5 बच्चे थे और अपोलो अब उसका छठा बच्चा है और अपोलो से बड़े वाला बच्चा उससे एक साल बडा है.