मात्र 370 रूपए में बिना लाइट चलने वाला पंखा वो भी फोल्डेबल डिज़ाइन के साथ
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और कूलर (Cooler) पंखे (Fan) या AC बिना तो दिन निकलना ही मुश्किल हो गया है और जहाँ 24 घंटे लाइट की सुविधा है या जिनके पास इन्वेटर (Inverter) जैसी सुविधा है उनके लिए तो गर्मी का अहसास नहीं के बराबर है पर ऐसे बहुत से गांव होते है जहाँ लाइट बहुत कम आती है या बार बार पावर कट होता रहता है तो वो लोग बिना कूलर पंखे के बहुत ज्यादा परेशान हो जाते है तो ऐसे लोगो के लिए आज हम रिचार्ज वाले पंखे का ऑप्सन लेकर आये है.
ये भी पढ़ें- 3000 से भी कम में ख़रीदे ये मिनी फ्रीज वो भी हॉट और वार्मर के साथ
जो आपको इस भरी गर्मी में काफी राहत दे सकता है और जिसको खरीदने का ख़र्चा भी आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ने वाला है क्यों की इसकी कीमत मात्र 370 रुपय है और इसकी सबसे अच्छी बात ये है की ये यूजर फ्रेंडली हैंडग्रिप डिज़ाइन के साथ आता है जिससे आराम से फोल्ड किया जा सकता है और ये फोल्ड करने से बाद एक छोटे बैग में या लेडीज पर्स में भी आसानी से आ सकता है और इससे आप अपनी सुविधा के अनुसार कही भी लगा सकते है या आने जाने में कही साथ भी ले जा सकते है और ठंडी हवा का आंनद ले सकते है.
क्या है इसमें खास
इसको सबसे खास तो इसका रेट कम होना और इसका फोल्ड होना बनाता है साथ ही इसको चलाने के लिए लाइट की भी जरूरत नहीं है ये तो इसके लिए और भी खास वाली बात है बस इससे आपके फ़ोन की तरह चार्ज करना है और एक बार चार्ज करने के बाद ये 7-8 घंटे तक चल जायेगा साथ ही इसकी डिज़ाइन भी यूजर फ्रेंडली दी गयी है और ये हाई क़्वालिटी एबीएस से बनाया गया है जो बेहद पोर्टेबल और कॉम्पेक्ट है और इसमें स्पीड और फैन की तरह 3 दी गयी है जो लो, मीडियम, और हाई स्पीड है जिससे आप अपने हिसाब से चला सकते है और अगर overall देखा जाये तो इसमें नुकसान जैसा कुछ नहीं है पूरी तरह पैसा वसूली वाला सौदा है.
ये भी पढ़ें- 1500 से भी कम में खरीदें ये स्मार्टफोन वो भी दो साल के फ्री रिचार्ज के साथ