एक भालू जो 15000 रुपये महीने में फसलों की रखवाली करता है क्या आपने सोचा भालू पैसे का क्या करेगा
तेलगाना के खेतो में एक भालू घूमता रहता है जिसे देखकर आते जाते राहगीर और जो भी देखता है हैरान रह जाता है क्यों ये ऐसा भालू है जो बर्बाद करने नहीं बल्कि फसल बचाने का काम करता है अब आप सोच रहे होंगे की फिर ये पालतू होगा जो मालिक के लिए खेतो की रखवाली करता है तो बिल्कुल गलत सोच रहे है क्यों ऐसा कुछ भी नहीं है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की तेलगाना में सिद्दीपेट नाम का एक जिला है जहाँ बंदरो और जंगली सुअरो ने आतंक मचा रखा है और किसानो की खड़ी फसलों को बर्बाद करते रहते है.
जिससे वहाँ के किसान बहुत ज्यादा परेशान है तो वहाँ के एक किसान ने इसका शानदार जुगाड़ू इलाज निकाला है जिसमे उसने एक आदमी को हायर किया है रोज के 500 रुपय दिहाड़ी में ,तो वो अगर ऐसे सूअर भगाने जायेगा तो सूअर और कुत्ते उस पर हमला बोल देंगे क्यों की ये वहाँ बहुत बार हो चुका है तो इसके लिए उस किसान ने उस आदमी को भालू की जैसी दिखने वाली ड्रेस पहनने का ऑफर दिया जो उसने मान भी लिया और अब वो 15000 रुपय महीने के लेकर वहाँ भालू बनकर नौकरी कर रहा है और उसका ये आईडिया काम भी आया है जिससे वहाँ जंगली सूअर और कुत्ते आना बंद हो गए है.
आजकल सोशल मिडिया पर इसका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिससे देखकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे है कुछ लोग कह रहे है की सिर्फ एक आदमी को भालू के कपड़े पहनने के15000 रुपय दिए जा रहे है तो कुछ लोग कह रहे है क्या गजब दिमाग लगाया है वही यूजर ने तो यह तक कह डाला की भालू बना आदमी शुरुवाती आईटी इंजनियर्स और फ्रीलांस से भी ज्यादा कमा रहा है और कुछ यूजर्स उसके दिमाग की तारीफ कर रहे है तो कुछ यूजर्स ने यहाँ तक कह दिया की पैसा इंसान से कुछ भी करा सकता है.