खाने के लिए परोसी मछली ने मुँह खोल कर खाने की स्टिक ही पकड़ ली वीडियो देख चौक गए लोग
बहुत से लोग नॉनवेज खाने के शौकीन होते है जिसमे वो तरह तरह के मांस मछलियाँ खाने के शौकीन होते है कुछ इनमे से घर पकाते है तो कुछ बाहर से मगाते है वैसे तो लोग मटन चिकन खाना ज्यादा पसंद करते है पर कुछ लोग मछलियाँ भी खाना बहुत पसंद करते है सोचो कोई नॉनवेज खाने वाले को मछली परोस दी जाये और वो जैसे ही उससे खाने के लिए स्टिक बढ़ाये और मछली ही उस स्टिक को पकड़ ले तो कैसा लगेगा ये मजाक नहीं बल्कि एक सच्ची घटना है जो एक व्यक्ति के साथ हुई है.
जो आजकल सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है उसने खाने के लिए मछली आर्डर की और जैसे ही वो खाने की टेबल पर बैठता है तो प्लेट में सलाद और तरह तरह की मछलियाँ खाने की प्लेट में परोसी हुई दिख रही है और वो जैसे ही खाने के लिए लकड़ी की स्टिक आगे बढ़ाता है वैसे ही मछली उससे जोर से पकड़ लेती है और हिलने डुलने लगती है और वो शख्स बहुत मुश्किल से उससे छुड़ा पाता है ये वाकई में हैरान कर देने वाली बात है की जो मछली उसके पेट में जाने वाली थी वो तो जिन्दा है.
ये वीडियो इंस्टाग्राम के एक पेज से शेयर किया गया है जिसपे लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे है कुछ लोग कह रहे है लोग जानवरो को कैसे खा सकते है वो भी जिन्दा शायद ये भी इससे जिन्दा ही खाने वाला था पर मछली ने इसे ऐसा करने नहीं दिया वही एक यूजर ने लिखा है की लोग जिन्दा भी मछिलयों को खाने लगे गजब ,वही एक शख्स ने लिखा है रसोई गैस महंगी होने का नतीजा है की कच्चा खाना शुरू कर दिया है वही एक यूजर ने लिखा है की ये क्रूरता है वही कुछ नेगेटिव तो कुछ इसपे पॉजिटिव कमेंट कर रहे है लेकिन सच में ये हैरानी की बात है की मछली जिन्दा परोसी गयी थी या खाने वाला ही उससे जिन्दा खाने वाला था अधिकतर लोगो को तो ये वीडियो चौकाने वाला ही लगा है.