OMG ! दुनिया हैरान 5 साल की उम्र में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया इस बच्ची ने
आपको जानकर हैरानी होगी कि पांच साल की एक बच्ची ने 9 महीने एक बच्चे को गर्भ में रखा और एक स्वस्थ बच्चे को सिजेरियन डिलीवरी (Cesarean Delivery) से जन्म भी दिया जो अपने आप में एक अनोखा मामला है और इस प्यारी सी बच्ची का नाम है लीना मदीना (Lina Medina). लीना पेरू के तिक्रापो में 27 सितम्बर 1933 को जन्मी थी और अपने जन्म के मात्र 5 साल बाद इसने एक बच्चे को जन्म दे दिया था शुरुआती महीनों में जब इस बच्ची का पेट बड़ा तो उसके माता- पिता को लगा की कोई ट्यूमर है जिस वजह से उसका पेट बढ़ रहा है जब डॉक्टर को दिखाया तो सभी के दिमाग चकरा गए की ये कैसे सम्भव है और फिर समय ज्यादा होने की वजह से बच्चे को जन्म देना ही उचित समझा गया और कम उम्र होने की वजह से उसकी जान को खतरा था। इसीलिए डॉक्टर्स की टीम को लीना को एक महीने तक अस्पताल में ही रखना पड़ा आखिरकार लीना ने 14 मई, 1939 को ऑपरेशन से एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। इस समय तक लीना की ये खबर न्यूज पेरू के साथ पूरी दुनिया की मीडिया में छा चुकी थी की इतनी कम उम्र में कोई माँ कैसे बन सकती है.
ये भी पढ़ें- हद है ! इस मैडम को सच्चा प्यार चाहिए वो भी 60 लाख साल में
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो,लीना को मात्र 3 साल की उम्र से ही पीरियड आने शुरू हो गए थे जो बहुत ज्यादा हैरान करने वाली बात थी आपको बताते चले की लीना ने स्वस्थ 6lb बच्चे को सिजेरियन ऑपरेशन से जन्म दिया था जिसकी वजह उसकी छोटी उम्र होना था क्यों की इतनी कम उम्र में वो ना ही तो वो लेबर पेन सहने लायक थी और ना ही नार्मल डिलीवरी से बच्चे को जन्म देने लायक थी आपको यह भी बता दें कि जिस डॉक्टर ने इस बच्ची का Operation किया था उससे जब इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया की इस बच्ची के यौन अंग पूरी तरह से 5 साल में ही विकसित हो चुके थे जो हमने इतनी कम उम्र में कभी नहीं देखा है वाकई में इस केस में हर एक चीज़ हैरान करने वाली थी डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची को प्रीकोशियस प्यूबर्टी नाम की बीमारी थी जिसकी वजह से उसे 3 साल की उम्र से ही पीरियड आने शुरू हो गए थे.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद गाड़ी के पीछे बुरी तरह दौड़ रहे है दूल्हा दुल्हन वजह हैरान करने वाली है
इसके बाद भी यह भी एक अहम सवाल था जिसका बच्ची के पास कोई जवाब नहीं था की इतनी कम उम्र में वो गर्भवती कैसे हुई जो ऐसा सवाल था जिसका जवाब सब जानना चाहते थे लेकिन इसका जवाब किसी के पास नहीं था यह कहानी आज तक सब के लिए रहस्य बनी हुई है आपको बता दे की लीना मेडिना के नाम दुनिया की सबसे कम उम्र में मां बनने का रिकॉर्ड है जिन्होंने महज 5 साल में बच्चे को जन्म दिया था.