भारत सरकार की चेतावनी इस एप्प को यूज करने वाले रहे सावधान नहीं तो पड सकते है मुसीबत में
Google chrome एक browser है जो अधिकतर सभी स्मार्ट फ़ोन में होता है और इससे हम कुछ भी सर्च करने के काम में लेते है लेकिन आजकल हैकर्स इतने ज्यादा शातिर हो चुके है की वो Google chrome जैसी एप्लीकेशन को भी हैक करने में नहीं छोड़ते है और इसी हैकिंग की वजह से भारत सरकार भी अलर्ट मोड़ पे आ चुकी है और chrome यूज करने वालो के लिए चेतावनी जारी की है.
क्या है Google chrome अगर chrome की बात करे तो ये फेमस और लोकप्रिय browser में से एक माना जाता है जिससे गूगल ने पेश किया है और अगर Google chrome की बात करे तो ये कंप्यूटर हो या मोबाइल दोनों में खूब यूज किया जाता है और इसका इतना फेमस होना भी हैकर्स के लिए इससे हैक करने का एक कारण है क्यों हैकर्स अधिकतर उससे ही निशाना बनाते है जो ज्यादा फेमस होता है.
तो हैकर्स की हैकिंग को देखते हुए ही भारत की साइबर सुरक्षा खतरों से निपटने वाली सरकारी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने chrome यूज़ करने वालो के लिए चेतावनी जारी की है की जो chrome का न्य वर्जन 98.0.4758.80 आ चुका है और अधिकतर chrome यूजर्स ने इससे अपडेट भी कर लिया है उन लोगो पे साइबर क्राइम का खतरा कम है और जिन लोगो ने chrome को अपडेट नहीं किया है उन्हें हैकर्स के अटैक का खतरा ज्यादा बना हुआ है.
सरकार ने chrome को लेकर एक नोट जारी किया है जिसमे बताया गया है की chrome में चेक करने से पता चला है की इसमें बहुत सारी दिक्क़ते पाई गयी है इसमें वेब पेज ,स्क्रीन कैप्चर ,फाइल एपीआई ,ऑटोफिल ,यूजर इंटरफ़ेस जैसी बहुत सी चीजों को लेकर कमियाँ पाई गयी है जिससे हैकर्स के लिए आपके फ़ोन से आपकी जानकारी हैक करना आसान हो जाता है तो chrome ने जो लेटेस्ट वर्जन अपडेट किया है उसमे अभी तक ऐसी कोई परेशानी नहीं देखी गयी है तो अगर आपने भी अब तक गूगल chrome को अपडेट नहीं किया है तो सरकार की चेतावनी के अनुसार इससे जल्दी अपडेट कर ले जिससे आने वाले खतरे से बचा जा सके.