गोरे रंग के प्रति ऐसी दीवानगी की 20 हजार महीने के खर्च करता था लेकिन आज उसका चेहरा देखने लायक भी नहीं बचा
आजकल लोगो में गोरी स्किन के प्रति दीवानगी बढ़ती ही जा रही है और लोग गोरा रंग पाने के लिए तरह तरह के ट्रीटमेंट लेते है जिससे पैसे की बर्बादी तो होती ही है साथ ही स्किन को भी बहुत नुकसान होता है लेकिन फिर भी लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते है ऐसे में कुछ समय तो वो गोरी स्किन पाकर खुश हो जाते है लेकिन धीरे धीरे कुछ समय बाद लोगों को इसके साइड इफेक्ट्स होने शुरू हो जाते है सोशल मीडिया पर एक इन्फ्लुएंसर ने अपने साथ बीती एक ऐसी ही घटना शेयर की.है की गोरा होने के चक्कर में उसकी स्किन का कैसे पोपट हुआ है उसका कहना है की उसका कॉम्प्लेक्शन डार्क था, और वो उससे फेयर बनाना चाहता था जिसके लिए उसने अपनी स्किन के साथ ऐसा खिलवाड़ किया,की उसका पछतावा उससे आज तक भुगतना पड़ रहा है और आज वो लोगो को इससे दूर रहने को कह रहा है.
27 साल के इन्फ्लुएंसर डेनियल मुर्रेल्ल विलियम्स का जन्म डार्क कॉम्प्लेक्शन के साथ हुआ था जो उससे बिल्कुल भी पसंद नहीं था और वो इस डार्क रंग से कैसे भी छुटकारा पाना चाहता था इसके लिए उसने बहुत कम उम्र में ही स्किन को गोरा करने के लिए स्किन लाइटनिंग क्रीम्स लगानी और ब्लीच करना शुरू कर दी थी. जिसका उससे फायदा भी मिला और उसका रंग साफ होने लगा और लोग उसकी तारीफ करने लगे और गोरे रंग का सीक्रेट पूछने लगे जिससे उससे बहुत ख़ुशी मिलती थी डेनिएल ने बताया कि बहुत से लोग फेस पर ब्लीच करते है ताकि रंग साफ हो सके लेकिन उसने पिम्पल्स के लिए ब्लीच करना शुरू किया था. इससे उसका रंग भी साफ होने लगा और पिम्पल्स भी कम होने लगे अब ये उसका हर महीने का काम हो गया था और वो हर महीने ब्लीच कराने लगा और इसका 20 हजार तक महीने का खर्चा आता था जिसकी भी डेनियल को परवाह नहीं थी लेकिन अब दस साल बाद उसे अपने इस फैसले पर बहुत दुःख होता है.
ये भी पढ़ें- फाइट देखने गयी लड़की को आया गुस्सा, रिंग में पहलवानो को पटक पटक कर मारा
10 साल से हर महीने ब्लीच करा रहा था
पिम्पल होने की वजह से डेनिएल मात्र 17 साल की उम्र से ब्लीच कराने लगा था और इसका फायदा ये हुआ की मात्र दस दिन के अंदर लोग उसे कॉम्पलिमेंट देने लगे.और उसकी गोरी और चमकती दमकती स्किन का राज पूछने लगे जिससे डेनियल को बहुत खुशी मिलने लगी और ब्लीच के प्रति उसकी दीवानगी बढ़ती गयी और हर महीने वो करीब बीस हजार रूपये ब्लीच पर खर्च करने लगा और साथ ही स्किन व्हाइटनिंग सीरम, बॉडी वाश और लोशन का भी इस्तेमाल गोरा होने के लिए शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते है बिहार की ऐसी जगह के बारे में जहाँ शादी के लिए मेला लगता है
अब बहुत बुरा हाल हो चुका है डेनियल का
डेनियल को एक एक टीवी शो में बुलाया गया जहाँ डेनियल ने बताया कि उसे इस बात की कोई परवाह नहीं थी और ना ही अफसोस था की वो महीने के 20 हजार रुपय अपनी स्किन पर खर्च कर रहा है बल्कि उससे अपनी स्किन को देख कर पूरा पैसा वसूल लगता था लोग उससे तरह तरह से कॉम्पलिमेंट देते थे जिससे उससे खुशी होती थी लेकिन अब 10 साल बाद उससे महसूस होने लगा है की उसकी स्किन की ऊपरी परत धीरे-धीरे धीरे उतरने लगी है और लम्बे समय तक स्किन व्हाइटनिंग प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की वजह से उसकी स्किन पर बहुत बुरा असर हुआ है और अब उसकी स्किन बहुत बुरी हो चुकी है और अब वो चाहता है की जैसा उसके साथ हुआ किसी और के साथ नहीं हो इसलिए अब वो लोगों को इन प्रॉडक्ट्स के हार्मफुल इफेक्ट्स के बारे में जागरूक करता रहता है उसने बताया कि बहुत से प्रोडक्ट्स को बेचना इलीगल है पर लोग फिर भी उससे बेचते है और हम जैसे कई लोग उससे खरीदते है उनमे जानलेवा केमिकल्स होते हैं. जिनके लम्बे समय इस्तेमाल से लिवर और किडनी पर असर होता है उसने लोगों से कहा है की जो भी उनका नेचुरल कलर है उसके साथ खुश रहे उसके साथ छेड़छाड़ नहीं करे और जो गलती उसने की है उससे नहीं दोहराये.