दूल्हे को अपनी शादी में ही नहीं मिली एंट्री ,फ़ोन में देखना पड़ा प्रोग्राम
हम रोज अजीबोगरीब खबरों के बारे में सुनते रहते है लेकिन क्या कभी ऐसा सुना है कि दूल्हे को अपनी ही शादी में जाने की परमिशन नहीं मिले वाकई में हैरान करने वाला मामला है जो चीन से सामने आया है जहां एक दूल्हे को अपनी ही शादी में नहीं जाने दिया जा रहा था जिसकी वजस से अधिकतर शादी के प्रोग्राम दूल्हे को बाहर बैठकर फोन में देखने पड़े सोशल मीडिया पर यह हैरान करने वाला मामला सामने आने के बाद लोग दूल्हे के जमकर मजे ले रहे हैं.की ये तो बहुत बुरा हुआ.
ये भी पढ़ें- हद है ! यहाँ लड़की की शादी कुत्ते से की जाती है
बेचारे दूल्हे को नहीं जाने दिया होटल के अंदर
इनसाइडर’ की रिपोर्ट के अनुसार चीन में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे है जिस वजह से वहाँ नियम कायदे भी कड़े हो गए है और इन्ही नियमो की वजह से दूल्हे की रिपोर्ट नहीं आई और उससे होटल कर्मियों ने बाहर ही रोक दिया जब की दुल्हन और बाकि लोग अंदर जा चुके थे तो दूल्हे को अधिकतर शादी से जुड़े प्रोग्राम बाहर बैठकर देखने पड़े दूल्हा सीढ़ियों से नीचे उतरती अपनी दुल्हन को भी सामने से नहीं देख पाया इससे भी उसने फ़ोन पर ही देखा जहां दूल्हा दुखी मन से होटल के बाहर ही बैठा रहा और शादी में बुलाए गए अधिकतर मेहमान अंदर जा चुके थे और दूल्हा कोविड टेस्ट नहीं होने की वजह से बाहर बैठा था दूल्हे ने कहा की होटल की तरफ से 4 दिन पुरानी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी थी हालांकि शादी के दिन होटल ने 48 घंटे पुरानी रिपोर्ट मांगी.जो उस वक़्त दूल्हे के पास नहीं थी.
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते है बिहार की ऐसी जगह के बारे में जहाँ शादी के लिए मेला लगता है
शादी का मुहूर्त भी निकल चुका था
दूल्हे ने अनुसार उसे बाहर ही रोक दिया जबकि दुल्हन और उसके ज्यादातर रिश्तेदार होटल में जा चुके थे. लेकिन दूल्हे को इसके बाद एक और टेस्ट करवाने के लिए जाना पड़ा,और जब तक कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर वो होटल आया तब तक शादी का मुहर्त भी निकल चुका था शादी दोपहर 2 बजे होनी थी, लेकिन दूल्हे को रिपोर्ट के साथ शाम चार बजकर 43 मिनट पर एंट्री मिली.और फिर शाम 6 बजे दूल्हा-दुल्हन की शादी की गयी.