यहाँ सिर्फ 85 रुपये में मिल रहा है घर, खरीदने के लिए दौड़ पड़े लोग
हर इंसान चाहता है उसका खुद का घर हो जहाँ वो सुकून से रह सके लेकिन ये सपना बहुत से लोगो का पूरा नहीं हो पाता है क्यों की हर इंसान का इतना बजट नहीं होता है की वो घर खरीद सके और कोरोना ने तो लोगो की हालत और खराब कर दी जिससे इस बेरोजगारी और महंगाई के दौर में बहुत से लोगो ने तो फ़िलहाल के लिए तो ये सपना छोड़ ही दिया लेकिन कैसा हो की मात्र 85 रुपय में घर मिल जाये सुनके विश्वास करना तो मुश्किल है और ये तो बिल्कुल नामुकिन ही लगता है की 85 रुपय में भी कोई घर मिलता है क्या, पर ये भारत में तो नहीं पर इटली में एक यूरो यानि 85 रूपए में घर मिल रहे है.
ये स्किम वहाँ की सरकार लेकर आई है जिसके साथ कुछ शर्ते जुडी हुई है और वो ये है की ये जो 85 रुपय में घर दिए जा रहे है वो पुराने है और सरकार की स्किम के अनुसार जो भी ये घर खरीदेगा उन्हें 3 साल में इन्हे रिनोवेट कराना है द मिरर में छपी रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में रहने वाला एक आस्ट्रलियाई व्यक्ति जिसने इटली के सिसली के मुसोमेली में एक यूरो में घर ख़रीदा था जो छोटा था पर एक यूरो के हिसाब से तो बहुत बड़ा था और रहने लायक भी था जैसे ही लोगो को इस स्किम के बारे में पता चला वहाँ घर खरीदने को टूट पड़े क्यों की 1 यूरो में घर खरीदना सबके लिए आसान है और देखते ही देखते वहाँ लोगो की भीड़ जुट गयी और बहुत से लोगो को घर मिला भी लेकिन इस शर्त के साथ की अगर वो इसकी मरम्मत नहीं कराते है तो वो घर 3 साल के अंदर उनसे वापस ले लिया जायेगा.
ऐसा करने के पीछे क्या कारण था
वो सरकार की स्किम में बने मकान थे जो शायद अब खंडरनुमा बनने की स्थिति में थे क्यों की कोरोना की वजह से इटली की भी हालत और देशो की तरह ख़राब हो गयी थी और वहाँ मजदूर मिलना बहुत मुश्किल है जिससे उन घरो को सही नहीं कराया जा सका और अगर अब कुछ सालो में उन्हें सही नहीं कराया गया तो पूरी तरह से खंडर हो जायेंगे और एक यूरो में लोगो को देंगे तो वो उसकी मरम्मत करा लेंगे और वो किसी के रहने लायक तो बन जायेंगे इससे बेघर लोगो को घर मिल जायेगा.