चौकाने वाला मामला – यहाँ मिल रहा है लहसुन प्याज के बदले घर, धडल्ले से खरीद रहे है लोग
हर इंसान की इच्छा होती है की उसका भी घर हो जिसमे वो सुकून से रह सके लेकिन ये सबके लिए आसान नहीं होता है बहुत मुश्किल से लोग अपना घर बना पाते है घर खरीदने के लिए लोग अपनी जीवन भर की जमा पूंजी तक लगा देते हैं तब जाकर घर बन पाता है लेकिन इस मामले में चीनी लोग भाग्यशाली है की उन्हें लहसुन और तरबूज के बदले भी घर मिल रहा है काश ऐसा भारत में भी हो पाता की लहसुन प्याज के बदले घर मिल पाता तो मजा आ जाता इसके पीछे के कारण की बात करे तो इसका कारण चीन के बाजारों में गहरी मंदी का होना है जिसका असर वहां के हर व्यापारिक क्षेत्र पर पड़ा है जिसमे यहां के रियल एस्टेट कारोबार पर मंदी का भयानक तरीके से असर हुआ है जिसके कारण प्रॉपर्टी डीलर ऐसा ही कुछ कर रहे हैं की लहसुन प्याज के बदले भी घर खरीद और बेच रहे है.
ये भी पढ़ें- वायरल वीडियो नशे में धुत्त महिला ने पार की हदें, बीच सड़क पुलिसवाले से की शर्मनाक हरकत
दरअसल, चीन में मंदी का असर बहुत ज्यादा दिख रहा है जिस वजह से लोगो को अपने अटके पैसे निकालने और खरीदी हुई प्रॉपर्टी बिकने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे है और इसी वजह से चीनी रियल एस्टेट डेवलपर्स पेमेंट के बदले तरबूज ले रहे हैं। इसके अलावा अन्य कृषि उत्पादों को भी भुगतान के तौर पर स्वीकार किया जा रहा है जिससे उनका पैसा वसूल हो सके चीन के तीसरे और चौथे लेवल के शहरों में रियल एस्टेट डेवलपर्स ने हाल ही में विभिन्न प्रचार अभियान शुरू किए हैं। जिनमें घर खरीदने वालो को गेहूं और लहसुन के साथ अपने डाउन पेमेंट का हिस्सा भुगतान करने की छूट दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- शर्मनाक हरकत-फ्लाइट में सबके सामने कपल बनाने लगा शारीरिक संबंध, VIDEO वायरल होने पर हड़कंप
न्यूज एजेंसी एफपीआई के मुताबिक चीन में घरों की बिक्री का ग्राफ लगातार 11 महीनों से घटता जा रहा है यदि इस साल मई के आंकड़ों की तुलना हम बीते साल मई 2021 से करते है तो इसमें 31.5 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है चीन में हाउसिंग मार्केट पर नज़र डालते है तो ये लगातार बीते कुछ सालो से गिर रहा है जिसका नतीजा ही ये है की तरबूज लहसुन प्याज जैसी चीजों के बदले घर मिल रहे है जो एक चौकाने वाला मामला है.