क्या आपका भी डेटा जल्दी ख़त्म होता है तो ये उपाय करे 1GB भी पूरे दिन चल जायेगा
आजकल स्मार्ट फ़ोन अधिकतर सब लोगो के पास मिल जाता है और स्मार्ट फ़ोन हो और उसमे इंटरनेट नहीं हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है इंटरनेट तो जैसे आज की जरूरत बन गया है और अधिकतर सब इंटरनेट का रिचार्ज करा कर रखते है कोई 1GB कोई 2GB तो कोई 3GB तक रीचार्ज कराके रखते है जिसमे कई लोगो का सारे दिन इंटरनेट चलाने से भी डेटा ख़त्म नहीं होता है और कई लोगो का थोड़ा बहुत इंटरनेट यूज़ किया और पूरा डेटा ख़त्म हो जाता है जिससे या तो उन्हें लोन लेना पड़ता है या फिर चुपचाप फ़ोन रख कर बैठना पड़ता है पर क्या कभी सोचा की आपका ये इतना जल्दी डेटा ख़त्म कैसे होता है इसके बहुत से कारण है जिससे डेटा इतना जल्दी ख़त्म हो जाता है तो अगर आप इनको दूर करने की कोशिश करेंगे तो आपका डेटा कम ख़र्च होगा.
Auto update को हमेशा बंद रखे
हमारे मोबाइल में बहुत से एप्प download होते है और प्ले स्टोर इन्हे अपडेट करता रहता है और आपको पता भी नहीं चलता है जिनसे बहुत ज्यादा डेटा ख़र्च होता है तो इन auto update को बंद रखे और जिस दिन आपका डेटा बच जाये उस दिन खुद से जरूरत हो तो इन्हे अपडेट कर ले ,auto update बंद करने के लिए प्ले स्टोर को ओपन करे और आपका प्रोफाइल आइकन बना हुआ है उसपे क्लिक करे और सेटिंग में जाकर एप्प का जो ऑप्सन होता है उसपे क्लिक करे और यहाँ आपको ask me everytime का जो ऑप्सन दिखे उसपे क्लिक करे जिससे download के लिए हमेशा आपकी परमिशन मांगी जाएगी तब ही download होगा.
WhatsApp की इस सेटिंग में भी बदलाव की है जरूरत
WhatsApp अधिकतर सबके फ़ोन में मिल जायेगा और इसपे ग्रुप में तो लोग ढेरो वीडियो और फोटोज भेजते रहते है जो सारी चीजे तो सबके काम की भी नहीं होती है और WhatsApp में अगर auto download on है तो WhatsApp पे जो भी वीडियो और फोटो आयेंगे download होते रहेंगे जिससे बहुत सा डेटा ख़र्च हो जायेगा तो auto download को हमेशा बंद रखे इसके लिए WhatsApp की सेटिंग में जाकर स्टोरेज एंड डाटा में जाना है और मीडिया auto download को बंद करना है.
डेटा सेवर को चालू रखे
जैसे हम बैटरी बचाने के लिए बैटरी सेवर को ऑन रखते है वैसे ही डेटा बचाने के लिए डेटा सेवर भी ऑन रखे ये आपको फ़ोन की सेटिंग में मिल जायेगा और उससे ऑन करने का ऑप्सन भी वही मिल जायेगा इससे भी डेटा की बचत होगी.
Video quality को भी कम रखे –कुछ लोग video देखते है तो 1080 पे रख कर video देखते है या 720 पर रख कर देखते है जिससे भी डेटा बहुत जल्दी ख़त्म होता है तो video देखते समय 360 तक रखेंगे तब भी डेटा अच्छा चल जायेगा.